Air Travel on Rise: नवंबर का महीना एयरलाइंस के लिये रहा शानदार, पर Omicron के चलते गहरा सकता है सकंट के बादल
Domestic Air Travel on Rise: नवंबर महीने में 10.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने घरेलू विमान यात्रा की है. दिसंबर भी शानदार रहेगा लेकिन ओमीक्रॉन एयरलाइंस के अच्छे दिनों पर पानी फेर सकता है.
![Air Travel on Rise: नवंबर का महीना एयरलाइंस के लिये रहा शानदार, पर Omicron के चलते गहरा सकता है सकंट के बादल Airlines flew more than 10 million Domestic Air Passengers But Omicron can spoil the airlines mood of celebration, Know why Air Travel on Rise: नवंबर का महीना एयरलाइंस के लिये रहा शानदार, पर Omicron के चलते गहरा सकता है सकंट के बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/2eae276d8fea8d60c48f5a92433ac38c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Domestic Air Travel on Rise: कोरोना महामरी के चलते सकंट से जूझ रहे एविएशन इंडस्ट्री के लिये नवंबर का महीना बेहद शानदार रहा है. नवंबर महीने में 10 मिलियन से ज्यादा यानि 10.5 मिलियन ( एक करोड़ पांच लाख ) से ज्यादा लोगों ने घरेलू विमान यात्रा की है. जो कि 20 महीनों में सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा दिल्ली - मुंबई रूट में हवाई यात्रियों ने उड़ान भरा है.
फरवरी 2020 में 1.23 करोड़ लोगों ने भरा था उड़ान
इससे पहले फरवरी 2020 में 1 करोड़ से ज्यादा घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी. तब 12.3 मिलियन (एक करोड़ तेईस लाख) यात्रियों ने घरेलू विमान यात्रा की थी. दरअसल कोरोना के घटते मामलों, फेस्टिव और शादियों के सीजन के चलते लोगों ने हवाई यात्रा की थी. तो कोरोना के चलते लंबे समय से घुमने का प्लान टाल रहे लोगों ने भी नवंबर महीने में टूरिस्ट प्लेस पर गए जिसके डोमेस्टिल एयर ट्रैवलिंग में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली.
दिसंबर भी शानदार रहने की उम्मीद
माना जा रहा है कि क्रिसमस अगले हफ्ते है तो न्यू ईयर सेलीब्रेशन भी दो हफ्ते बाद है. इस समय सबसे ज्यादा लोग घुमने की योजना बनाते हैं. माना जा रहा है छुटियों के इस सीजन के चलते एयरलाइंस के लिये दिसंबर का महीना भी बेहद शानदार रहने वाला है. लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एयरलाइंस और ट्रैवल इंडस्ट्री की चिंता बढ़ा दी है. देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में 100 के करीब ओमीक्रॉन के मरीज है.
ये भी पढ़ें: Explainer: जानिए क्यों इस हफ्ते शेयर बाजार ने निवेशकों को किया मायूस, बाजार को किस बात का है डर
ओमीक्रॉन फेर सकता है सेलीब्रेशन पर पानी
नवंबर का महीना तो एयरलाइंस के लिये बेहद शानदार रहा है लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर आगाह कर रहा है. ऐसे में डर है कि न्यू ईयर एयरलाइंस के खुशियों पर फिर से पानी ना फेर दे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)