Share Market Crash: जानिए कोरोना के नए वैरिएंट की खबर के बाद लॉकडाउन के डर से किस सेक्टर के शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई
Stock Market Fear: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने से एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल जैसी कंपनियों के स्टॉक्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है.
![Share Market Crash: जानिए कोरोना के नए वैरिएंट की खबर के बाद लॉकडाउन के डर से किस सेक्टर के शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई Airlines, Hotels and Travel Portal Shares crashes in Stock Market deep fall due to New Corona Virus Variant Share Market Crash: जानिए कोरोना के नए वैरिएंट की खबर के बाद लॉकडाउन के डर से किस सेक्टर के शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/166193e7184c3780d51a4d75ae5ab315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stocks Fallen Sharply Due to New Variant Fear: शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिये ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह जा गिरा है. फार्मा छोड़कर बााजार में सभी सेक्टर की पिटाई हुई है लेकिन एक सेक्टर जो सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने से डरा हुआ है वो है एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल जैसी कंपनियों के स्टॉक्स.
इन कंपनियों में निवेशित निवेशकों को लगता है कोरोना के नए वैरिएंट का प्रकोप बढ़ा तो कई देशों में फिर से लॉकडाउन लग सकता है और भारत भी इससे अछूता नहीं रह सकता है जिसका सबसे बुरा असर एयरलाइंस होटल्स, ट्रैवल पोर्टल और मल्टीप्लेक्स स्टॉक्स पर पड़ेगा जो कोरोना के दोनों लहर में लगाये गये लॉकडाउन के सकंट से अबतक नहीं उबर पाये हैं.
होटल, एयरलाइंस शेयरों की पिटाई
बात करते हैं होटल सेक्टर की तो INDIAN HOTELS 7.62 फीसदी की गिरावट के साथ 189.70 रुपये, East India Hotels 4.39 फीसदी गिरकर 131.70 रुपये, ORIENTAL HOTELS 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 36.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एयरलाइंस सेक्टर के शेयरों पर नजर डालें तो INTERGLOBE AVIATION (INDIGO) 8.24% गिरकर 1,900.45 रुपये, SPICEJET 5.13% गिरकर 76.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग पोर्टल Easy Trip के शेयर में भी गिरावट है और ये 4.46 फीसदी गिरकर 528 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. रेलवे ट्रैवल ऑनलाइन बुंकिंग से जुड़ी कंपनी IRCTC भी 2.55 फीसदी गिरावट के साथ 844 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर भी फिसले
Multiplex अभी खुलें ही हैं लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के डर के चलते PVR 8.81% गिरकर 1425 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. INOX Leisure 7.60% गिरकर 381 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
WHO की बैठक
दरअसल इन कंपनियों के निवेशकों में बेचेनी है. कई यूरोपीय देशों ने साउथ अफ्रीका से फ्लाइट्स के आने पर रोक लगाने का फैसला ले लिया है. तो कुछ ने रोक लगा दी है. World Health Organization (WHO) कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर 26 नवंबर को स्पेशल मीटिंग करने वाला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)