Airlines In Loss: देश में कोरोना महामारी का असर घटने के बीच विस्तारा एयरलाइन (Vistara) ने कह दिया है कि भारत से और भारत के लिए शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट लंबे समय तक स्थगित रहने से ज्यादातर एयरलाइंस की वित्तीय सेहत प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही कंपनी ने आगाह भी किया कि एविएशन सेक्टर के संकट से बाहर आ जाने का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी ही होगी.


विस्तार के मनोनीत सीईओ विनोद कन्नन ने साफ कहा कि विमानन क्षेत्र के पुनरुद्धार की सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं. यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारतीय विमानन उद्योग पूरी तरह से संकट से बाहर आ चुका है.


घरेलू मोर्चे पर एयर ट्रैफिक कोविड-19 से पहले के स्तर के पास पहुंच चुका है. एक साल पहले की तुलना में घरेलू स्तर पर हवाई यातायात 70 फीसदी बढ़ा भी है. विस्तारा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लंबे समय तक सस्पेंड रहने से ज्यादातर एयरलाइंस की वित्तीय सेहत प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आमदनी पर दबाव बढ़ रहा है.


ऐसा माना जा रहा है कि दुनियाभर में टीकाकरण से सकारात्मकता पैदा हुई है, लेकिन स्थिति अभी अप्रत्याशित है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लगातार यात्रा पाबंदियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग का पुराने स्तर पर पहुंचना अभी काफी दूर है.


मार्च 2020 से बंद है इंटरनेशनल फ्लाइट


महामारी के प्रचंड प्रकोप की वजह से मार्च 2020 के अंत से भारत के लिए और भारत से शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस निलंबित चल रही हैं. भारत एयर बबल व्यवस्था के तहत 25 से अधिक देशों के लिए हवाई उड़ानों का परिचालन कर रहा है.


30 नवंबर तक बंद रहेंगी सेवाएं


सरकारी आदेश की वजह से अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 30 नवंबर तक फिलहाल निलंबित हैं लेकिन आगे के लिए भी स्थिति साफ नहीं है. कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में इंटरनेशनल फ्लाइट्स सामान्य हो पाएंगी या नहीं, यह तय नहीं है. इस हप्ते की शुरुआत में सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को सामान्य करने के संबंध में प्रक्रिया का आंकलन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


IRCTC Ooty Package: इस न्यू ईयर पर करें मैसूर और ऊटी की सैर, फ्री में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं


PF Interest: अगर आपके खाते में नहीं आया ब्याज का पैसा तो फटाफट यहां करें शिकायत, खाते में जल्द आ जाएगी राशि