विमान यात्रा आम यात्रियों के लिए भले ही महंगी हो जाएंगी लेकिन सरकार की ओर से किरायों में अपर और लोअर लिमिट बढ़ाने का असर एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल दिख रहा है. सरकार के फैसले से फ्लाइट्स टिकट दस से तीस फीसदी तक महंगे हो सकते हैं. लेकिन इससे एयरलाइंस कंपनियों की कमाई में इजाफे की संभावना बढ़ गई. शुक्रवार को इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और सात फीसदी तक ऊपर चढ़ गए. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयरों में और बढ़त देखने को मिल सकती है.


एयरलाइंस संचालन में सुधार का पड़ेगा सकारात्मक असर 


पिछले दिनों नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ( Directorate General of Civil Aviation) ने हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी, इसकी वजह से से फ्लाइट्स टिकट 30 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं. न्यूनतम किराये में दस फीसदी और और अधिकतम किराये में 30 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 31 मार्च 2021 तक घरेलू फ्लाइट्स का परिचालन 80 फीसदी क्षमता के साथ होता रहेगा.


ट्रैवल बैन से मुनाफे पर पड़ा दबाव अब हो रहा है कम 


दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे ट्रैवल बैन ने सिविल एविएशन सेक्टर की प्रॉफेटिबिलीटी पर गहरा असर डाला है. लेकिन ट्रैवल बैन में राहत देने के बाद एविएशन इंडस्ट्री में सुधार के आसार दिख रहे हैं. दस फरवरी को घरेलू एयर ट्रैफिक 2019 औसत दैनिक घरेलू ट्रैफिक का 67 फीसदी रहा था. इसमें आगे अभी और सुधार की गुंजाइश है. अब किराये में इजाफे की संभावना से एयरलाइंस कंपनियों के मुनाफे में इजाफा दिख सकता है. पिछला कुछ समय इन कंपनियों के लिए काफी खराब रहा है.


दिसंबर तिमाही में स्पाइस जेट को को 57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि पिछले साल की की तीसरी तिमाही में कंपनी के 77.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. देश सबसे बड़ी एयरलाइन्स इंडिगो को भी दिसंबर तिमाही में 620.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी को 496 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.


मार्च तक प्याज के दाम में राहत नहीं, सप्लाई घटने से कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर


अमेजन ने अब फ्यूचर-रिलायंस डील के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया