Airox Technologies IPO 2022 India: देश में मेडिकल उपकरण (Medical Device) बनाने वाली कंपनी एयरॉक्स टेक्नोलॉजी (Airox Technologies) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
इस आईपीओ के तहत फ्रेश शेयर जारी नहीं किया जाएगा. यानि यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. ऑफर फॉर सेल के हिस्से के रूप में प्रमोटर संजय भारत कुमार जायसवाल और आशिमा संजय जायसवाल शेयरों की बिक्री करेंगे.
750 करोड़ रु जुटाने का इरादा
इसके तहत, प्रमोटर संजय 525 करोड़ रुपये और आशिमा 225 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचने जा रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी का इस आईपीओ से 750 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है.
Airox Technologies का काम
ऑक्सीजन जनरेटर बनाने वाली कंपनी Airox Technologies के पास वित्तीय वर्ष 2022 तक ऑपरेशनल प्राइवेट हॉस्पिटल PSA मेडिकल ऑक्सीजन मार्केट के मामले में 50-55 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी मार्च 2022 तक लगभग 872 स्थापित और ऑपरेशनल PSA ऑक्सीजन जनरेटर के साथ भारतीय अस्पतालों में ऑन-प्रिमाइसेस PSA (Pressure Swing Adsorption) ऑक्सीजन जनरेटर की सुविधा प्रदान करती है.
क्या हैं PSA ऑक्सीजन जनरेटर
आपको बता दे कि PSA ऑक्सीजन जनरेटर ऐसे इक्विपमेंट हैं जो हवा से नाइट्रोजन गैस को हटाते हैं और शुद्धता के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं. ये इक्विपमेंट अन्य ट्रेडिशनल मेडिकल ऑक्सीजन प्रोक्योरमेंट तरीकों की तुलना में कम लागत पर ऑक्सीजन की स्टेबल सप्लाई प्रदान करते हैं.
बढ़ेगी मेडिकल ऑक्सीजन की मांग
ड्राफ्ट पेपर्स का कहना हैं कि वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2027 तक मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 7-8 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. भारत में 80 प्रतिशत से अधिक अस्पताल सिलेंडर के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं. वित्त वर्ष 2027 तक मेडिकल ऑक्सीजन की आधी से अधिक मांग PSA माध्यम से पूरी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
IPO Market: कानपुर की लोहिया कॉर्प लेकर आ रही अपना IPO, जानिए आपके लिए इसमें क्या है खास