(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Airtel 5G Service: एयरटेल ने बताया कंपनी कब लॉन्च करेगी 5G सर्विस! इस तरह चेक करें अपने शहर का स्टेटस
5G Service in India: बता दें कि एयरटेल कंपनी के सीईओ ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि एयरटेल 5जी सर्विस की स्पीड बहुत ज्यादा तेज होगी. यह 4 जी की तुलना में 20 से 30 गुना तक तेजी से चलेगा.
Airtel 5G Service in India: देश के बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) की लिस्ट में भारतीय एयरटेल का नाम भी शामिल है. देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी होने के बाद से ही 5G सर्विस (5G Service in India) को लेकर खबरें आ रही हैं. एक महीने के अंदर देश में 5G सर्विस शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के एक देश के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय एयरटेल दिसंबर 2022 तक देश के महानगरों में 5जी सर्विस लॉन्च (5G Service Launch in India) कर देगा. इसके साथ ही कंपनी के CEO सीईओ गोपाल वित्तल (Gopal Vittal) ने भी यह जानकारी दी है कि साल 2023 के अंत तक देश के हर शहरी क्षेत्र में 5जी सर्विस को पहुंचा दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने 5जी स्पीड पर बड़ा दावा करते हुए यह बताया है कि इस नई सर्विस के लॉन्च हो जाने के बाद से देश में इंटरनेट स्पीड (Internet Launch) करीब 20 से 30 गुना तक बढ़ जाएगा.
एक महीने में 5जी सर्विस हो सकता है लॉन्च
कंपनी के CEO गोपाल वित्तल ने 5जी सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी जल्द ही देश में 5जी सर्विस को लॉन्च कर सकती है. इसके बाद से यह प्लानिंग है कि देश के बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई आदि बड़े शहरों में 5जी सर्विस दिसंबर 2022 तक लॉन्च हो जाएगी. इसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में बहुत तेजी से करने की कंपनी की प्लानिंग है. इसके बाद कंपनी को उम्मीद है कि साल 2023 के अंत तक देश के हर शहरी हिस्से में 5जी सर्विस लॉन्च हो जाएगा.
स्पीड में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी के सीईओ ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि एयरटेल 5जी सर्विस की स्पीड बहुत ज्यादा तेज होगी. यह 4 जी की तुलना में 20 से 30 गुना तक तेजी से चलेगा. इस स्पीड में आप अपने डिजिटल संबंधी काम फटाफट निपटा पाएंगे और किसी भी जरूरी फाइल को तुरंत डाउनलोड कर पाएंगे.
अपने शहर का स्टेटस इस तरह करें चेक-
कंपनी ने अपने ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए उनके शहर में 5जी सर्विस का स्टेटस चेक करने का तरीका बताया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि एयरटेल का सिम पहले से ही 5जी एक्टिवेटेड है. ऐसे में ग्राहकों को नया सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह आसानी से 5G रेडी मोबाइल फोन खरीदकर 5जी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. 5जी सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए फोन ली नेटवर्क सेंटिंग में जाकर 4जी या LTE के अलावा 5जी को चुनें और 5जी सर्विस का आनंद उठाएं.
ये भी पढ़ें-