Airtel To Launch 5G Services: एयरटेल अगस्त में करेगी 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च, 2024 तक देश का हर शहर होगा कवर
5G Mobile Services: भारतीय एयरटेल अगस्त 2022 में 5जी मोबाइल सर्विसेज रोलआउट करने की तैयारी में है.
![Airtel To Launch 5G Services: एयरटेल अगस्त में करेगी 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च, 2024 तक देश का हर शहर होगा कवर Airtel 5G Services to Launch this month cover every town by 2024 says MD Gopal Vittal Airtel To Launch 5G Services: एयरटेल अगस्त में करेगी 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च, 2024 तक देश का हर शहर होगा कवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/51ca2a6f0ac5f1ae3d1719db34b57bce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Airtel To Launch 5G Services: भारती एयरटेल भी 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च करने के लिए तैयार है. एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सर्विसेज की शुरुआत करने वाला है और कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तक भारती एयरटेल देश के सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू कर देगी.
एयरटेल के एमडी सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सर्विसेज रोलआउट करने जा रहा है और मार्च 2024 तक देश के प्रमुख शहरों और ग्रामीण इलाकों में 5जी सर्विसेज रोलआउट करेगी. उन्होंने बताया कि देश के 5,000 शहरों के लिए रोलआउट प्लान तैयार है. और ये इतिहास का सबसे बड़ा रोलआउट साबित होगा. इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि एयरटेल अपने कस्टमर्स को बेहतरीन 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगा.
आपको बता दें 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auctioning) में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो ( Reliance Jio) 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सर्विस ( 5G Mobile Services) को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस बात के संकेत भी दिए हैं.
सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है.रिलायंस जियो के बाद भारतीय एयरटेल ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है.
ये भी पढ़ें
PM Modi Assets: एक साल में 26 लाख रुपये बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हुई पीएम मोदी की संपत्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)