Sunil Mittal: एयरटेल चीफ सुनील भारती मित्तल की सैलरी हो गई दोगुनी, भारी-भरकम पैसा ले जा रहे घर
Bharti Airtel: कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि उसके रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल आया है. इसलिए शीर्ष नेतृत्व के पैकेज में इजाफा किया गया है.
Bharti Airtel: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले साल तक सुनील मित्तल को जहां सिर्फ 15 करोड़ रुपये सालाना भुगतान किया जा रहा था वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में उनका पैकेज बढ़कर 32 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुका है. इसके साथ ही वह अब भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
अभी तक मिल रहे थे 15 करोड़ रुपये सालाना
भारती एयरटेल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 से ही लगातार 3 साल तक सुनील मित्तल को 15 करोड़ रुपये सालाना दिए जा रहे थे. अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी से उनकी सैलरी 32.27 करोड़ रुपये कर दी गई है. कंपनी ने कहा है कि उसकी वित्तीय स्थिति में पिछले तीन साल में काफी सुधार हुआ है. सुनील मित्तल के अलावा कंपनी के एमडी एवं सीईओ गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) की सैलरी भी 10 फीसदी बढ़ाकर 18.5 करोड़ रुपये कर दी गई है.
सुनील भारती मित्तल की सैलरी हुई 32 करोड़ रुपये से ज्यादा
एयरटेल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सुनील भारती मित्तल को वित्त वर्ष 2022-23 में 16.8 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 32.27 करोड़ रुपये मिले हैं. उधर, गोपाल विट्टल को वित्त वर्ष 2022-23 में 16.8 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 18.55 करोड़ रुपये मिले हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में सुनील मित्तल को 4.7 करोड़ रुपये और गोपाल विट्टल को 7 करोड़ रुपये परफॉरमेंस इंसेंटिव के तौर पर दिए गए हैं.
भारती एयरटेल के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में आया उछाल
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के दौरान एयरटेल का रेवेन्यू 7.8 फीसदी बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 10 फीसदी बढ़कर 7,467 करोड़ रुपये हो गया है. सुनील मित्तल ने इस रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने जा रहा है. हमारी कंपनी के लिए भी विकसित भारत में अपार संभावनाएं पैदा होंगी. देश के डिजिटल लैंडस्केप में 5जी अहम भूमिका निभाएगा. एयरटेल को इसके लिए कमर कस लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Tesla Plant: टेस्ला प्लांट को लेकर फिर शुरू हुई सुगबुगाहट, ये 3 राज्य चल रहे दौड़ में आगे