Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी घटकर हुई 15.39 करोड़, जानें क्या है कारण?
Airtel Chairman Sunil Mittal: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी 2021-22 में करीब 5 फीसदी घट गई है.
![Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी घटकर हुई 15.39 करोड़, जानें क्या है कारण? airtel chairman sunil mittal salary down airtel share price business news Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी घटकर हुई 15.39 करोड़, जानें क्या है कारण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/98290f312092c88f4bf42320b17ff1aa1657534844_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airtel Chairman Sunil Mittal: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी 2021-22 में करीब 5 फीसदी घट गई है. इस गिरावट के बाद सुनील मित्तल की सैलरी 15.39 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी की ओर से जारी की गई सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. बता दें मित्तल की कुल सैलरी 2020-21 में 16.19 करोड़ रुपये थी.
क्यों आई सैलरी में गिरावट
साल 2021-22 में मित्तल की सैलरी, भत्ते और प्रदर्शन पर आधारित प्रोत्साहन 2020-21 के समान ही है, लेकिन बीते वित्त वर्ष में सैलरी में गिरावट का मुख्य कारण अन्य लाभ में गिरावट रहा है. अन्य लाभ में आई गिरावट का असर सुनील मित्तल की सैलरी पर पड़ा है.
2021-22 में 83 लाख रुपये मिला भत्ता
दो साल की सालाना रिपोर्ट की तुलना करने पर पता चलता है कि 2021-22 में उन्हें 83 लाख रुपये के भत्ते और अन्य लाभ मिले जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.62 करोड़ रुपये थे. 2021-22 में मित्तल का वेतन और भत्ते करीब 10 करोड़ रुपये रहे थे, जबकि प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपये था.
पिछले साल की तुलना में नहीं आया कोई बदलाव
एयरटेल के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ के ईमेल में कहा है कि चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के कुल पारिश्रमिक में पिछले वर्ष की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं आया है. हालांकि 2021-22 की एकीकृत रिपोर्ट में जो मामूली बदलाव नजर आ रहा है उसकी वजह अनुलाभ के मूल्य में कमी आना है.
कितना है गोपाल विट्टल का वेतन?
वहीं भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का कुल वेतन 2021-22 में 5.8 फीसदी बढ़कर 15.25 करोड़ रुपये रहा है. इसमें विट्टल का वेतन और भत्ते 9.14 करोड़ रुपये और प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन राशि 6.1 करोड़ रुपये है.
ICICI Bank के लिए अच्छी खबर, कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, जानें कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)