Sunil Bharti Mittal: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फाइनेंशियल स्कैम की खबरें आजकल खूब सुनने को मिल रही हैं. इसकी चपेट में आम लोग ही नहीं सिलेब्रिटीज और बड़े बिजनेसमैन को भी लेने की कोशिशें की जा रही हैं. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के सामने भी जब ऐसी स्थिति आई तो वो ये जानकर सन्न रह गए कि उनके नाम पर कितनी चालाकी से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई थी और उनकी आवाज को कैसे पूरी तरह कॉपी कर लिया गया था.
सुनील भारती मित्तल की आवाज की क्लोनिंग की
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में सुनील मित्तल ने ये वाकया शेयर किया जिसमें उनकी आवाज हूबहू कॉपी कर ली गई यानी क्लोन कर ली गई. दरअसल उनकी कंपनी के एक अधिकारी को दुबई में एक कॉल आया और इस कॉल में उनके नाम पर किसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की बात की गई. उक्त अधिकारी को कॉल पर सुनील मित्तल की आवाज को सुनकर हैरानी हुई क्योंकि वो (सुनील मित्तल) इस तरह का निर्देश कभी अपने अधिकारियों को नहीं दे सकते, लिहाजा उन्होंने रकम ट्रांसफर नहीं की और इस स्कैम से बच गए.
एडवांस्ड आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस को यूज कर पैसे ऐंठने की कोशिश
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि उनकी आवाज को क्लोन करने के लिए बेहद एडवांस्ड आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया और स्कैमर ने सुनील मित्तल की आवाज का इस्तेमाल करके बड़ी रकम ऐंठने की कोशिश की. ये अच्छा रहा कि एयरटेल के अधिकारी ने इसे पहचान लिया कि ये कॉल फेक है और उन्होंने रकम ट्रांसफर नहीं की. सुनील मित्तल ने ये भी कहा कि वो उस रिकॉर्डिंग को सुनकर हैरान रह गए क्योंकि एआई के ऐसे गलत इस्तेमाल की खबरें सुनी थीं लेकिन इस बार उनको ही निशाना बनाने की कोशिश हुई.
AI का गलत इस्तेमाल बन सकता है खतरा- सुनील मित्तल
भारती एयरटेल के चेयरमैन की आवाज का इस्तेमाल करके जिस स्कैम को करने की कोशिश की गई, उससे सुनील भारती मित्तल सन्न रह गए और उन्होनें ये माना कि अगर एआई का गलत इस्तेमाल किया जाता रहा तो ये बहुत खतरनाक हो सकता है. इसमें जब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के मालिक को शिकार बनाने की कोशिश की जा सकती है तो फिर आम लोगों के लिए इससे खतरा बहुत बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें