(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एयरटेल ने लॉन्च किये नये मोबाइल प्लान, Reliance Jio के इस प्लान के बारे में भी जानिए
टेलीकॉम कंपनी आये दिन मोबाइल रीचार्ज के प्लान लॉन्च करती रहती हैं. हाल में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिये तीन नये प्लान लेकर आया है. इन प्लान में कॉल्स, एसएमएस के अलावा हाईस्पीड डेटा और स्ट्रीमिंग सर्विस भी फ्री हैं.
टेलीकॉम की सभी बड़ी कंपनी जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने कस्टमर बढ़ाने और उनको लुभाने के लिये कई तरह के मोबाइल रीचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती हैं. कड़े कॉम्पटिशन की वजह से ये कंपनी नये-नये ऑफर्स देती हैं. आजकल मोबाइल प्लान्स में हाईस्पीड डेटा और एंटरटेनमेंट एप्स जैसे डिज्नी हॉटस्टार, एमेजॉन प्राइम, ज़ी फाइव या दूसरे स्ट्रीमिंग सर्विस देने का ट्रेंड है. टेलीकॉम कंपनी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में ये एडिशनल सर्विस दे रही हैं.
एयरटेल ने भी हाल में तीन नये डेटा प्लान लॉन्च किये हैं. जिनको एयरटेल एप या एयरटेल थैक्स एप से भी एक्टिवेट करा सकते हैं. तो चलिये आपको बताते हैं इन तीनों प्लान की खासियत
289 रुपये का मोबाइल प्लान- इस प्लान में कंपनी दो कूपन के साथ 1.5 जीबी डेटा दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. इसमें डेली 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. प्लान में हर दिन 1.5 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा जिसका एक्सेस 28 दिन के लिए मिलेगा. प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन, विंग म्यूजिक और फ्री ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
448 रुपये का मोबाइल प्लान- इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. इसमें डेली 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान में 70 जीबी हाई-स्पीड डेटा का एक्सेस 70 दिन के लिए मिलेगा. एक दिन में 1 जीबी डेटा प्लान यूज करने के बाद स्पीड कम हो जायेगी. प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन, विंग म्यूजिक और फ्री ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
599 रुपए का मोबाइल प्लान- एयरटेल का ये प्लान काफी अट्रेक्टिव है. इस प्लान में कंपनी 4 कूपन के साथ साथ हर दिन 2 जीबी डेटा दे रही है. और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. 559 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल मिलेंगी. इसमें रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे. इसके अलावा हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा जिसे 56 दिन के एक्सेस कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इस प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.
इससे पहले एयरटेल ने जुलाई 2020 में अपने 'फ्री डाटा कूपन्स' प्लान लॉन्च किए थे जो प्री-पेड यूजर्स के लिए थे. इसके बाद अब कंपनी ने 289, 448 और 599 रुपए वाले नए प्लान लॉन्च किये हैं. नए प्लान में कंपनी डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. हालांकि एयरटेल के इन प्लान को जियो और वोडाफोन से कॉम्पटिशन मिलेगा. खासतौर पर जियो ने लगभग इसी तरह के प्लान एयरटेल के बराबर या उससे कम कीमत पर लॉन्च किये हुए हैं.
Reliance Jio ने ‘नए इंडिया का नया जोश’ के नाम से नए जियो फाइबर प्लान्स भारत में लॉन्च किये
Reliance Jio ने ‘नए इंडिया का नया जोश’ के नाम से नए जियो फाइबर प्लान्स भारत में लॉन्च किये हैं. खास बात यह है कि इन प्लान्स से जुड़ने वाले सभी नए ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ 30 दिन तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी. इसमें स्पीड भी दमदार मिलेगी 150MBPS. फ्री ट्रायल में अपलोड व डाउनलोड दोनों स्पीड को एकसमान यानी 150 MBPS रखा गया है. साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन.
एक महीन के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुनाव कर सकता है. ‘नए इंडिया का नया जोश’ टैरिफ प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह से 1499 रुपये प्रतिमाह तक होंगे. फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है. इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा.
399 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान में 30MBPS की स्पीड मिलेगी. मार्किट में यह प्लान सबसे सस्ते प्लान्स में से एक माना जा रहा है. इस प्लान में किसी भी तरह के OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा. वहीं 399 रुपये की तरह 699 रुपये वाले प्लान में भी OTT ऐप्स नहीं मिलेंगे पर स्पीड बढ़कर 100MBPS हो जाएगी. ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए 699 रुपये वाला प्लान सबसे सटीक है.
999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में OTT ऐप्स की भरमार है. 999 रुपये में 150 MBPS स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 OTT ऐप्स मिलेंगे. टीवी एवं नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं.
‘नए इंडिया का नया जोश’ प्लान की एक खासियत और है इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड को बराबर रखा गया है. समान्यत अपलोड सपीड डाउनलोड स्पीड से काफी कम होती है, लेकिन जियो फाइबर के नए प्लान्स में आपके प्लान के मुताबिक जो भी स्पीड ऑफर की जा रही है वह अपलोड और डाउनलोड दोनों के लिए एक समान होगी.