भारती एंटरप्राइजेज एयरटेल पेमेंट बैंक को स्मॉल फाइनेंस में अपग्रेड कर सकती है. भारतीय एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि एयरटेल अपने पेमेंट्स बैंक के लाइसेंस को अपग्रेड करा कर स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग में उतर सकती है. अब बैंक लोन देने और डिपोजिट लेने के कारोबार में उतर सकता है.


मित्तल ने जताया स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग में उतरने का इरादा


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मित्तल ने कहा कि एयरटेल को अपने पेमेंट बैंक की वजह से काफी ट्रैक्शन मिल रहा है और इससे इसके ग्राहकों को बरकरार रखने में मदद मिली है. गोल्डमैन सैश के साथ एक मीटिंग के दौरान मित्तल ने कहा कि किसी भी वक्त एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक में तब्दील हो सकता है. यह अपने पेमेंट बैंक लाइसेंस को अपग्रेड कराने की कोशिश करेगा ताकि ऋण देने और डिपोजिट लेने के कारोबार में उतर सके. अगर एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक में तब्दील हो गया तो यह अपने दो करोड़ कस्टमर के डिपोजिट का इस्तेमाल कर पाएगा. इससे कंपनी का मुनाफा निश्चित तौर पर बढ़ेगा.


आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने के दिए थे संकेत


पेमेंट्स बैंक ऋण नहीं दे सकते. ये सिर्फ सेविंग्स अकाउंट खोलने, पैसे भेजने और दूसरे पेमेंट ऑप्शन मुहैया करा सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक को स्मॉल बैंक बनाने के संबंध में मित्तल का बयान उस समय आया है, जब आरबीआई की इंटरनल कमेटी की सिफारिश में कहा गया है कि पेमेंट्स बैंक के तीन साल के सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस दिया सकता है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने संचालन के चार साल पूरे कर लिए हैं.


जियो का आरोप, रिलायंस के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चला रही हैं वोडाफोन और एयरटेल


आज बाजार में आ गया मिसेज बेक्टर का IPO, जानिए क्या आपको निवेश करना चाहिए?