नई दिल्ली: एयर पेमेंट बैंक में खाता खोलने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा तेजी पंजाब के ग्रामीण इलाकों में देखी गई है
और इन इलाकों में अब तक कुल 1.5 लाख एकाउंट खोले गए हैं. इस बात की जानकारी गुरुवार को कंपनी के एक अधिकारी ने दी है.
एयरटेल के प्रवक्ता का कहना है कि भारत के पहले पेमेंट बैंक होने के नाते अब तक हमने पंजाब में 1,50,000 खाते खोलने में सफलता हासिल की है.इनमें से तकरीबन दो-तिहाई अकाउंट तो ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं, जो राज्य के वित्तीय समावेशन में अपना योगदान देता है.
डिजिटल भुगतान और पेपरलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए पंजाब में एयरटेल के 13,000 रिटेल स्टोर्स बैंकिंग केंद्र की तरह काम कर रहे हैं. जहां ग्राहक सेविंग अकाउंट खोलने के साथ- साथ , रुपया जमा भी कर सकते है और नकदी-रुपया निकाल भी सकते है.
प्रवक्ता का कहना है कि राज्य में ये बैंकिंग केंद्र ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हैं जो बैंकिंग सुविधा से रहित क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने में मदद दे रहे है.
प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि एयरटेल पेमेंट बैंक के कुछ विशिष्ट फीचर्स में बचत खातों पर 7.25 फीसदी की अच्छी ब्याज दर देना है जो देश में सबसे ऊंची है. साथ ही ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर को ही अकाउंट नंबर बनाने की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा प्रत्येक जमा किए जाने वाले रुपये पर एक मिनट का एयरटेल मोबाइल टॉक टाइम भी दिया जाता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि अरोड़ा ने कहा, ''पंजाब में हम सहज डिजिटल बैंकिंग अनुभव को जारी रखेंगे और राज्य में सरकार की वित्तीय समावेशन के नजरिए के प्रति पूरी तरह से बैन रहेंगे.''