एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ ने आधार दुरुपयोग मामले में दिया इस्तीफा
आधार जारी करने वाले प्राधिकार UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए 16 दिसंबर को उनका E-KYC लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था.
नई दिल्ली: एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और मैनेजिंग डायरेक्टर शशि अरोड़ा ने यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा आधार नंबर के दुरुपयोग मामले में शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने अभी तक शशि अरोड़ा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है. कंपनी की आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं को यूआईडीएआई ने 16 दिसंबर को स्थगित कर दिया था.
आधार जारी करने वाले प्राधिकार UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए 16 दिसंबर को उनका E-KYC लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था.
एयरटेल ने जारी किया बयान/ ई-केवाईसी फैसिलिटी आंशिक रूप से शुरू
हालांकि एयरटेल ने अपने बयान में यूआईडीएआई द्वारा एयरटेल की ई-केवाई सुविधा को स्थगित करने का उल्लेख किए बिना कहा कि यूआईडीएआई ने आंशिक रूप से यह सुविधा शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा, "शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे. वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है."
बयान में कहा गया, "उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी. अब शशि ने कंपनी को छोड़कर बाहर के अवसरों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
भारती एयरटेल ने ग्राहकों के पैसे वापस करने का दिया था ऑफर
इसके बाद 19 दिसंबर को ई-केवाईसी लाइसेंस रद्द होने और सरकार की फटकार के बाद भारती एयरटेल ने खाताधारकों के जमा हुए पैसे को वापस करने का ऑफर दिया है. एयरटेल पेमेंट बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस रद्द होने के बाद भारती एयरटेल ने एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) को चिट्ठी लिखकर ब्याज सहित सब्सिडी लौटाने का वादा किया है. 31 लाख खातों में ग्राहकों की सब्सिडी का ब्याज सहित 190 करोड़ रुपये लौटाने को कंपनी तैयार हो गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement