WhatsApp  Banking: बदलते वक्त के हमारे बैंकिंग (Banking System)  के तरीकों में भी बहुत बदलाव आ चुका है. अब किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित काम को निपटाने के लिए ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे केवल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) के जरिए आसानी से बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. पिछले कुछ वक्त में देश के कई बैंक जैसे स्टेट बैंक (State Bank of India), ICICI बैंक, एचडीएफसी HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक (Axis Bank) जैसे कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है. अब इस लिस्ट में एक और बैंक का नाम शामिल हो गया है. यह बैंक है एयरटेल पेमेंट्स बैंक.


एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने शुरू की वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने यह ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. इसके जरिए आप केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करके वॉट्सऐप केवल चैट करके बैंक अकाउंट बैलेंस को साथ-साथ कई और बैंकिंग सर्विसेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा पाएं यह सर्विसेज-



  • बैलेंस चेक करना (Bank Balance Check)

  • FASTag रिचार्ज करना

  • मोबाइल बिल पेमेंट (Mobile Bill Recharge)

  • यूटिलिटी बिल पेमेंट करना (Utility Bill Payment)

  • लोन के लिए अप्लाई करना (Loan Application)

  • 24×7 बैंकिंग सुविधाओं का फायदा


इस तरह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वॉट्सऐप बैंकिंग को करें शुरू-



  1. इसके लिए आप सबसे पहले एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग के आधिकारिक नंबर 8800688006  को सेव कर लें.

  2. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर से Hi लिखकर भेजें.

  3. इसके बाद आपको उपलब्ध सर्विसेज में से किसी एक का चुनाव करें.

  4. इसके बाद उस सर्विस का फायदा उठाएं. 


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस कंपनी ने निवेशकों को दो साल में दिया 375% का तगड़ा रिटर्न, अब 1 शेयर के बदले मिलेगा एक बोनस शेयर