Airtel: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस तक आसान पहुंच दिलाने के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ कॉरपोरेट एजेंसी एग्रीमेंट किया है. इस करार के जरिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने कस्टमर्स को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट दिला पाएगा. ग्राहकों को कस्टमाइज्ड और कॉम्प्रिहेंन्सिव 360 डिग्री हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ही एयरटेल थैंक्स एप के बैंकिंग सेक्शन के जरिए काफी सुविधाजनक एक्सपीरीएंस मिल पाएगा.


एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर्स को मिलेगा सम-एश्योर्ड का भी ऑप्शन


इन उत्पादों के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर्स अपने पूरे परिवार के लिए व्यापक कॉम्प्रिहेंन्सिव कवरेज दिला पाएंगे जिसमें सम-एश्योर्ड का भी ऑप्शन होगा. इन हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की रेंज 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक के लिए होगी. इसके साथ ही इसमे कई अन्य फायदे भी मिलेंगे जिसमें प्री-एक्जिस्टिंग बीमारियों के साथ डे-केयर ट्रीटमेंट का भी लाभ मिल पाएगा.


किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में देगा व्यापक कवर


ये हेल्थ कवर आर्थिक रूप से पॉलिसीहोल्डर को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी स्थिति के समय क्वालिटी हेल्थकेयर दिलाने का भरोसा दिलाता है. कस्टमर्स आसानी से खुद को इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत एनरोल करा सकते हैं. सुरक्षित और आसान से तरीकों से इसे किया जा सकता है. इस के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करें और नेटबैंकिंग या किसी और बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके इस स्वास्थ्य बीमा को खरीद लें. ग्राहक इस स्कीम के लिए खुद को एनरोल कराने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के नजदीकी बैंकिंग पॉइंट तक भी जा सकते हैं.


एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने क्या कहा


एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायण ने कहा कि "हमें अपने कस्टमर्स को स्वास्थ्य बीमा के लिए बड़ी रेंज मुहैया कराने के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ टाई-अप करते हुए खुशी हो रही है. इसके तहत हम अपनी डिजिटल पहुंच और मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फायदा लेते हुए लाखों ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराएंगे जो या तो बीमा नहीं रखते हैं या जरूरत से कम कवर रखते हैं. इस समय बढ़ते मेडिकल खर्चों के तहत हेल्थ इंश्योरेंस कवर आपको इस बात की सुविधा देता है कि आप अपनों का ख्याल रख सकें."


केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने क्या कहा


इस प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस के डिस्ट्रीब्यूशन हेड अजय शाह ने कहा कि "एयरटेल पेमेंट बैंक के विस्तृत और विविध ग्राहक आधार के दम पर कस्टमर्स को कस्टमाइज्ड और कॉम्प्रिहेन्सिव ग्रुप केयर 360 के लिए सामने लाते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है."


ये भी पढ़ें


Government Scheme: इस राज्य की बेटियों को 18 साल की होने तक मिलेंगे 5000 रुपये, जानें किसे-कैसे मिलेगा फायदा