चौथी तिमाही में भारती एयरटेल को 759 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.  पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में  कंपनी को 5,237 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की कंसोलिडिटेड आय सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 25,747 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 23,019 करोड़ रुपये थी. हालांकि तिमाही आधार पर देखें तो रेवेन्यू में तीन फीसदी की गिरावट आई है. 


एयरटेल की आय में इजाफा 


एयरटेल का EBITDA चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी बढ़कर 12330 करोड़ रहा है.  पिछले 4 तिमाही में बिना टैरिफ बढ़ाए EBITDA में 32 फीसदी ग्रोथ सब्सक्राइबर्स और ARPU के मोर्चे पर पॉजिटिव संकेत कंपनी के लिए अच्छा संकेत है. एयरटेल का औसत रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) मार्च 2021 तिमाही में 5.8 फीसदी गिरकर 145 रुपये प्रति यूजर पर आ गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 154 रुपये प्रति यूजर था. असल में मार्केट रेगुलेटर ने इस साल 1 जनवरी से इंटरकनेक्ट चार्ज हटा दिया था, जिसकी वजह से इसमें  गिरावट आई है. हालांकि मार्च 2021 तिमाही में भारती एयरटेल ने ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. मार्च तिमाही में करीब 1.4 करोड़ 4जी सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं वहीं इस दौरान डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ा है.


एयरटेल के यूजर्स बढ़े 


चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 549 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए थे. कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं जिससे डेटा का यूज बढ़ा है. 2021 की पहली तिमाही में कंपनी के यूजर्स बेस में 1.41 करोड़ का इजाफा हुआ है. अब यह 35 करोड़ के के आंकड़े को भी पार कर गया है.  


अदार पूनावाला ने बेचे पैनेसिया बायोटेक के सारे शेयर, अब कंपनी में शून्य हुई हिस्सेदारी


कंपनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल में दोगुना बढ़कर 2.51 अरब डालर पर पहुंचा