नई दिल्ली: राजस्थान में अपनी पायलट परियोजना को पेश करने के एक पखवाड़े के भीतर एक लाख बचत खाते खोलने वाले एयरटेल पेमेंट बैंक की अगले हफ्ते से अपनी सेवा का विस्तार दक्षिणी राज्यों में भी करने की है.

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम एक हफ्ते के भीतर दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सेवा का विस्तार करेंगे.’’ एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला भुगतान बैंक होगा.

अरोड़ा ने कहा कि इन राज्यों में ज्यादा बड़ा ग्रामीण बाजार है. यहां पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग सेवा से दूर या वित्तीय बाजार से बाहर की जनता तक सेवाएं पहुंचाने का अवसर है.

उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हम 20,000 खुदरा केंद्र और कर्नाटक में 15,000 खुदरा केंद्र खोलेंगे.