दिसंबर में मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाएगा एयरटेल, कॉल-डेटा होगा महंगा
पहले वोडाफोन-आइडिया ने कॉल दरें बढ़ाने का एलान किया और फिर एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए मोबाइल सर्विसेज महंगी करने की घोषणा कर दी.
![दिसंबर में मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाएगा एयरटेल, कॉल-डेटा होगा महंगा Airtel will hike tarrif rates in December दिसंबर में मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाएगा एयरटेल, कॉल-डेटा होगा महंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/24183643/AIRTEL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल अपने कारोबार को व्यवहारिक बनाने के लिए दिसंबर से अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी. कंपनी ने आज यह जानकारी दी है. एयरटेल ने बयान में कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ काफी पूंजी की आवश्यकता होती है, इसमें लगातार निवेश की जरूरत होती है. इस कारण यह बहुत जरूरी है कि डिजिटल इंडिया के विचार का समर्थन करने के लिए उद्योग को व्यवहारिक बनाये रखा जाए.
वोडाफोन -आइडिया की कॉल्स 1 दिसंबर 2019 से होंगी महंगी, 30 करोड़ ग्राहकों को झटका
कंपनी ने बयान में कहा , " इस देखते हुए एयरटेल दिसंबर महीने में उचित दाम बढ़ाएगी. "
Swiggy का बड़ा एलानः 18 महीनों में 3 लाख लोगों को देगी रोजगार, हासिल करेगी ये बड़ा रुतबा
भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह मानती है कि दूरसंचार नियामक ट्राई भारतीय मोबाइल क्षेत्र में मूल्य निर्धारण में तर्कसंगत व्यवहार लाने के लिए सलाह - मशवरा की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.
जियो के बाद अब vodafone-idea के ग्राहकों को झटका, जानिए
इससे पहले आज वोडाफोन-आइडिया ने भी एलान किया कि 1 दिसंबर 2019 से वो अपनी मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाने जा रहा है. इससे कंपनी के करीब 30 करोड़ ग्राहकों पर असर पड़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)