World Bank President: अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभालेंगे कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर
Ajay Banga: अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक है. उनका जन्म भारत के पुणे में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत से ही की है.
![World Bank President: अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभालेंगे कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर Ajay Banga set to Begin His Five Year tenure as world bank president on 2 june 2023 Today World Bank President: अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभालेंगे कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/de942563d56f3a598b145252f7af0d551685702875474279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Banga as World Bank President: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा 2 जून, 2023 को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में 5 साल के लिए अपने कार्यभार को संभालेंगे. इससे पहले 3 मई को विश्व बैंक के कार्यकारी निर्देशकों ने बंगा की नियुक्ति का ऐलान किया था. अजय बंगा ने इससे पहले मास्टरकार्ड (Mastercard) के सीईओ के पद पर रह चुके हैं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पद के लिए नॉमिनेट किया था. इसके साथ ही इस पद के लिए कोई दूसरा दावेदार सामने नहीं आया था. वह मौजूदा अध्यक्ष डेविड मलपास की जगह इस पद को संभालेंगे.
जलवायु परिवर्तन की है खास चुनौती
अजय बंगा का विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरे 5 साल का होगा. उनके पास वित्तीय और डेवलपमेंट के कार्य को संभालने का अच्छा अनुभव है. बंगा को नॉमिनेट करते वक्त जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना करने का अच्छा खासा अनुभव है. इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक ने अधिकारिक बयान में कहा है कि बैंक बंगा के साथ काम करने के लिए उत्साहित है और विकासशील देशों की चुनौतियों को पार करते हुए सभी का उम्मीद को पूरा करने की कोशिश करेगा. बता दें कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर डेविड मलपास पर कई सवाल उठ रहे थे जिसके बाद उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद को छोड़ने की निर्णय ले लिया था.
भारतीय मूल के पहले विश्व बैंक के अध्यक्ष हैं बंगा
अजय बंगा भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो इस पद पर काबिज होने जा रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. साल 2010 से 2021 के बीच उन्होंने मास्टरकार्ड के सीईओ के पद के रूप में कार्य किया है. उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) है और उनका जन्म भारत में महाराष्ट्र के पुणे में 10 नवंबर, 1959 को हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहे हैं. उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है.
उन्होंने दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद IIM अहमदाबाद से एमबीए किया है. साल 1980 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विश्व की बड़ी कंपनी नेस्ले इंडिया से की थी. साल 2007 में उन्हें अमेरिकन सिटीजनशिप भी मिल गई थी. उन्हें साल 2016 में भारत सरकार द्वारा वित्तीय क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)