Bangalore Most Expensive Property: आईटी सिटी बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की एक बड़ी खरीद हुई है. यह प्रॉपर्टी लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में फैली हुई है. यह प्रॉपर्टी की डील लगभग 67.5 करोड़ रुपये में हुई है. इसमें प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 70,300 रुपये प्रति स्क्वायर फीट पड़ी है. यह डील दिग्गज बिजनेसमैन अजीत ईसाक ने की है. बेंगलुरु के कोरामंगला में बिलेनियर स्ट्रीट पर स्थित यह प्रॉपर्टी खरीदकर अजीत ईसाक अब भारतीय कारोबार जगत के दिग्गज नामों फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल (Sachin Bansal), इंफोसिस के नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) और क्रिस गोपालकृष्णन (Kris Gopalakrishnan) के पड़ोसी बन गए हैं. 


क्वेस कॉर्प के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं अजीत ईसाक


अजीत ईसाक एक टेक्नोलॉजी एमएनसी क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी में लगभग 5 लाख लोग काम करते हैं. क्वेस कॉर्प 9 देशों में काम करती है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी के लिए जो कीमत लगाई गई है, उसने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले बेंगलुरु में सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील 68 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से हुई थी. अजीत ईसाक ने 70,300 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से 10 हजार फीट की यह प्रॉपर्टी खरीदकर बेंगलुरु में नया रिकॉर्ड बना दिया है.


2007 में की थी क्वेस कॉर्प की स्थापना 


अजीत ईसाक ने लोयला कॉलेज मद्रास और यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से अपनी पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने लगभग 15 साल तक गोदरेज और एस्सार जैसी दिग्गज कंपनियों में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर काम किया. फिर उन्होंने साल 2007 में क्वेस कॉर्प की स्थापना की. फोर्ब्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में क्वेस कॉर्प का टर्नओवर 9,758 करोड़ रुपये रहा था. यह कंपनी टेक्नोलॉजी आधारित स्टाफिंग और आउटसोर्सिंग सर्विस प्रदान करती है. यह सेल्स, मार्केटिंग, टेलीकॉम और सिक्योरिटी मैनेजमेंट सेक्टर में काम करती है.


2022 में अजीत ईसाक दान किए थे 105 करोड़ रुपये


अजीत ईसाक को उनके दानार्थ कामों के लिए भी जाना जाता है. वह समाज के हित के लिए कई तरह के काम करते रहते हैं. उन्होंने 2022 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को लगभग 105 करोड़ रुपये का दान दिया था. इस पैसे को सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ एंड पॉलिसी रिसर्च को विकसित करने पर खर्च किया जाना था. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में ही कोरामंगला में लगभग 52 करोड़ रुपये में एक बंगला भी खरीदा था.


ये भी पढ़ें 


Narayana Murthy: नारायण मूर्ति के पोते की पहली कमाई 4 करोड़ रुपये, मिला भारी डिविडेंड