IndiGo 16th Anniversary: इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुए 16 साल हो चुके हैं. इंडिगो "Sweet 16" anniversary offer के जरिए यात्रियों को केवल 1616 रुपये में डोमेस्टिक रुट्स में सस्ते हवाई सफर का मौका दे रहा है. लेकिन गुरुवार को इंडिगो के साथ अजीबो गरीब बात हुई. उसकी प्रतिद्वंदी एयरलाइंस स्पाइसजेट और जल्द फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रही राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर ने इंडिगो की 16वीं सालगिरह पर बधाई संदेश दिया है. 


स्पाइसेज और अकासा एयर ने ट्वीट कर इंडिगो के 16वीं वर्षगांठ के मौके पर बधाई दी है. अकासा ने इंडिगो को टैग करते हुए Happy 6Eteen लिखते हुए बधाई दी. वहीं स्पाइजेट ने ट्वीट किया किया कि, मिलकर सालों तक आकाश में जीत फतह करते रहेंगे. 






 






बहरहाल इंडिगो ने भी दोनों एयरलाइंस के ट्वीट का जवाब देते हुए दोनों एयरलाइंस का आभार प्रकट किया है. 


 










आपको बता दें इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू हुए 16 साल पूरे हो गए है. ऐसे में इंडिगो सस्ते में उड़ान का ऑफर लेकर आया है. इंडिगो उड़ान के 16 साल पूरे होने पर में सभी डोमेस्टिक रुट्स पर "स्वीट 16" ऑफर लेकर आया है जिसमें 1616 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जा रहा है. ये ऑफर 3 अगस्त से शुरू हो चुका है और 5 अगस्त तक बंद हो जाएगा. इस ऑफर के तहत हवाई टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री 18 अगस्त 2022 से जुलाई 16 2023 तक यात्रा कर सकेंगे. 


ये भी पढ़ें


PM Ujjwala Yojana: 5 सालों में 4.13 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी नहीं करवा पाए एक सिलिंडर रिफिल, सरकार ने दी जानकारी


Financial Fraud On Rise: 42% भारतीय फाइनैंशियल फ्रॉड के शिकार, 74% को नहीं मिले पैसे वापस, सर्वे में खुलासा