Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानें रूट्स और डिटेल्स
Akasa Air Ticket Booking: अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए 7 अगस्त को उड़ान भरेगी.
![Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानें रूट्स और डिटेल्स Akasa Air Booking Starts Akasa Air Routes Akasa Air First Flight Operation Starts Between Mumbai - Ahmedabad on 7th August, 2022 Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानें रूट्स और डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/cbe69921be82393c0f8f6df317d99325_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akasa Air Booking: अकासा एयर (Akasa Air ) 7 अगस्त, 2022 से अपनी पहली कमर्शियल उड़ान की शुरुआत करने जा रही है. अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद ( Mumbai To Ahmedabad) के लिए टेक ऑफ करेगी. पहले चरण में एयरलाइंस की फ्लाइट्स चार शहरों मुंबई ( Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), बैंगलुरू (Bengaluru), कोच्चि (Kochi) को आपस में जोड़ेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग 22 जुलाई, 2022 यानि आज से शुरू हो चुकी है.
मुंबई अहमदाबाद के बीच 28 वीकली फ्लाइट्स
अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए 7 अगस्त को उड़ान भरेगी. ऑपरेशन की शुरुआत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच हर हफ्ते 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. 13 अगस्त, 2022 से बैंगलुरू और कोच्चि के बीच 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू होने पर सीईओ विनय दूबे ने कहा कि, हम फ्लाइट्स की टिकट के सेल शुरू होने पर बेहद रोमाचिंत महसूस कर रहे हैं. हमें अपने कैटगरी में अबतक की सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ऑफर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकासा के एम्पलॉय अपनी गर्मजोशी और कुशल ग्राहक सेवा, भरोसेमंद नेटवर्क और बेहद सस्ते फेयर के साथ - ग्राहकों को उड़ान का शानदार अनुभव देने के लिए तत्पर हैं जो उन्हें बेहद पसंद आएगा.
We’re bringing you closer to Your Sky, starting with these destinations!
— Akasa Air (@AkasaAir) July 22, 2022
Book now at https://t.co/T1AycoDR3T or download our app on Play Store.#ItsYourSky pic.twitter.com/PYqLZwG6vz
जल्द अन्य शहरों के लिए भी शुरू होगी सेवा
अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कर्मिशयल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि अकासा एयर पूरे देश में मौजूदा होगा साथ ही मेट्रो को टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के साथ जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हर महीने दो नए विमान को फ्लीट में शामिल किया जाएगा जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार करते हुए और अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा.
अकासा का यूनिफॉर्म
हाल ही में अकासा एयर ने अपने क्रू मेंबर्स का यूनिफॉर्म को भी शोकेस किया है. अकासा फ्लाइट में जब भी आप सफर करेंगे तो इन यूनिफॉर्म में एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स आपको नजर आयेंगे.
7 जुलाई को मिला था एयर ऑपरेटर पर्मिट
दरअसल शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयर (Akasa Air) को 7 जुलाई, 2022 को एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर पर्मिट (Air Operator Permit) दिया था जिसके बाद विमानन कंपनी अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा था.
ये भी पढ़ें
RBI Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास
Akasa Airline Ticket Booking: अकासा एयर के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, ऐसे कराएं फ्लाइट टिकट बुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)