Akasa Air: अकासा एयर को लेकर बड़ी खबर आई है. कंपनी के को फाउंडर आदित्य घोष ने कहा है कि एयरलाइंस जल्द ही मुनाफे में आ जाएगी. कंपनी जल्द ही अपने इंटरनेशनल रूट्स में भी विस्तार करने वाली है. कंपनी एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया समेत कई इंटरनेशनल रूट्स पर अपने विमानों का संचालन शुरू करने वाली है. एक मीडिया हाउस को दिए इंटव्यू में आदित्य घोष ने जानकारी दी है कि कंपनी के पास फिलहाल 24 एयरक्राफ्ट है. अकासा एयर के कुल कर्मचारियों की संख्या 4,000 से अधिक है. उन्होंने कहा कि एविएशन इंडस्ट्री में तेजी दर्ज की जा रही है. अकासा एयर जल्द ही एक मुनाफेदार बिजनेस बनाने की राह पर है.
अकासा एयर जल्द आएगी प्रॉफिट में-आदित्य घोष
आदित्य घोष ने इस इंटरव्यू में बताया है कि अकासा एयर फिलहाल मुनाफे की राह पर है. हम प्रॉफिट पर ही फोकस कर रहे है. अकासा एयर ने अपने ऑपरेशन को बेहतर बनाने के साथ ही कस्टमर्स की कम शिकायतें, सबसे कम लोड फैक्टर्स के साथ ही फ्लाइंट्स को कम से कम कैंसिल करने की कोशिश की है. फिलहाल कंपनी के पास कुल 24 छोटे बोइंग मैक्स प्लेन हैं.
कंपनी की ये है भविष्य की प्लानिंग
अदित्य घोष ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में एयरलाइंस पश्चिम एशिया में कई स्थानों के लिए सीधे उड़ाने शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. अकासा एयर ने दोहा के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है. इससे पहले एयरलाइंस ने जेद्दा के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी. एयरलाइंस 15 जुलाई को जेद्दा के लिए पहली फ्लाइट की शुरुआत करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कुवैत और रियाद के लिए भी ट्रैफिक राइट्स प्राप्त कर लिए हैं.
डॉमेस्टिक रूट बढ़ाने पर भी चल रहा काम
कंपनी इंटरनेशनल रूट्स के साष ही घरेलू रूट्स के विस्तार की प्लानिंग पर काम कर रही है. अकासा आने वाले दिनों में देश के कई शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत कर सकती है. इसके साथ ही आने वाले दिनों कंपनी बड़े विमानों को अपने बेड़ें में शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Loan Interest Rate: HDFC बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी, ईएमआई का बोझ कम होगा