Akasa Air Flights Suspended: अकासा एयर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एयरलाइन से अभी हाल ही में 40 पायलटों ने इस्तीफा दिया था और अब आकासा एयर ने कई शहरों से अपनी उड़ान को रोक दिया है. आशंका है कि अन्य शहरों से भी उड़ान रद्द हो सकती हैं. 


अकासा एयर ने अभी बेंगलुरु से कुछ फ्लाइट्स को निलंबित किया है. हालांकि उड़ानों को रद्द करने के पीछे विशेष कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि पायलट की कमी के कारण फ्लाइट को कैंसिल किया गया है. 


क्यों रद्द हुईं फ्लाइट्स 


गौरतलब है कि अकासा एयर केंद्र बेंगलुरु है, जहां से प्रतिदिन यह 700 फ्लाइट्स संचालित करता है. अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जुलाई अगस्त 2023 की समय सीमा में जब पायलटों के एक छोटे समूह ने नौकरी को छोड़ दिया और नोटिस के समय को भी पूरा नहीं किया तो ऐसे में कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है. 


कई फ्लाइट्स को जल्द शुरू करने की योजना 


एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों की विश्व​सनीयता को बनाए रखने के लिए परिचालन को बेहतर किया है. उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से विकास मोड में आ चुके हैं और कई शहरों में उड़ाने शुरू करने जा रहे हैं. साथ इंटरनेशनल स्तर पर भी कई उड़ानों को शुरू करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही घरेलू और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों को चालू किया जाएगा. 


बड़ी एयरलाइन बनने की राह पर अकासा


प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन आर्थिक तौर पर मजबूत बनी हुई है और यह दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन में से एक बनने की राह पर है. अकासा एयर के प्रवक्ता ने पहले जारी एक बयान में कहा था कि पायलटों की कमी एक ऐसा मुद्दा है जिसका एयरलाइन उद्योग दशकों से सामना कर रहा है. 


पहले भी कैंसिल हो चुकी हैं फ्लाइट्स 


एयरलाइन ने इससे पहले फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर कहा था कि पायलटों के इस्तीफे से जनता को भारी कठिनाई और असुविधा का सामना करना पड़ा है. साथ ही आखिरी मिनट में उड़ान रद्द करने, देरी करने और उड़ानों को रोके जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें 


IT Job Cuts: टॉप-3 आईटी कंपनियों में गई हजारों लोगों की नौकरियां, पिछले छह महीने से बिगड़ा हुआ है हाल