Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) जुलाई में अपनी पहली उड़ान भरने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि उसे एयर ऑपरेटर परमिट (AOP) को छोड़कर बाकी सभी मंजूरियां मिल गई है और यह भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है.
अकासा एयर ने 72 बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया है और जून की शुरुआत में उसे विमानों की पहली डिलीवरी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. ये सभी विमान बोइंग-737 मैक्स हैं. एयरलाइन 150 पायलट और 120 फ्लाइट अटेंडेंट को नौकरी पर पहले ही रख चुकी है.
कंपनी का तर्क
अकासा एयर के फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनय दुबे ने उम्मीद जताई है कि पहला विमान जून के मध्य तक आ जाएगा और जुलाई के अंत में वो अपना कामकाज शुरू कर देंगे. एयर ऑपरेटर परमिट (AOP) के बारे में कंपनी का कहना है कि इसे हासिल करने से पहले कंपनी के पास विमान होने चाहिए. यह एक बहुत ही कठोर प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें
Jet Airways: 3 सालों बाद फिर से जेट एयरवेज ने भरा उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट
जोर शोर से तैयारी
उन्होंने उम्मीद जताई है कि जून महीने के अंत तक परमिट मिल जाएगा और उसके आधार पर जुलाई से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. कंपनी के मुताबिक एयरलाइन अपनी शुरुआत मेट्रो शहरों से करेगी और फिर टियर-2 पर शहरों पर फोकस बढ़ाएगी.
इसके लिए कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ अलग से भी एयरपोर्टों के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है. फिलहाल किस एयरपोर्ट में कंपनी के विमानों को कितनी जगह मिलेगी, इन सारे कामों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कंपनी पार्किंग स्लॉट और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्टर को भी ध्यान में रख रहे हैं, जो एयरलाइन को लॉन्च करने के लिए जरूरी है.
राकेश झुनझुनवाला, भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के कई दिग्ग्जों के साथ मिलकर अकासा एयर शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अकासा एयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 275 करोड़ रुपये का निवेश किया है.