Gold Silver Price Today on 22 April 2023: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya 2023)  के त्योहार की धूमधाम है. इस मौके पर पर लोग सोना, चांदी और डायमंड की जमकर खरीदारी करते हैं. अगर आप आज इस शुभ मौके पर सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग (Gold Silver Shopping) कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सोने में रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई है. कल सोना 425 रुपये सस्ता होकर वायदा बाजार पर 60,191 रुपये में बंद हुआ.


वहीं चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है. चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 646 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 74,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. ऐसे में हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप भी आज सोने या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको अलग-अलग शहरों के हिसाब से गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स बता रहे हैं-


देश के 10 प्रमुख शहरों के गोल्ड के रेट्स-



  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 61,300 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,150 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,050 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,150 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,050  रुपये प्रति 10 ग्राम

  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 61,150 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,050 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 61,300 रुपये, 22 कैरेट सोना  56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • पटना- 24 कैरेट सोना 61,200 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 61,300 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 61,300 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • नोएडा- 24 कैरेट सोना 61,300 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 61,200 रुपये, 22 कैरेट सोना 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम


चांदी के ताजा रेट्स चेक करें-



  • दिल्ली- 76,900 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • कोलकता-76,900 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 80,400 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • लखनऊ-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • पटना-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • जयपुर-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • गुरुग्राम-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम

  • नोएडा-76,900 रुपये प्रति किलोग्राम

  • अहमदाबाद-76,900 रुपये प्रति किलो ग्राम


अपने शहर के ताजा रेट्स चेक करें-


अगर आप सोने का लेटेस्ट दाम चेक करना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के कुछ मिनटों के भीतर ही आपको मैसेज के जरिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत पता चल जाएगी. इसके अलावा रेट्स पता करने के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com की बेवसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. अगर आप आज सोना खरीदने जा रहे हैं तो 6 डिजिट का हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदे. यह सोने की शुद्धता का प्रमाण देता है.


ये भी पढ़ें-


Pakistan Crisis: पाक सरकार ने IMF के नियमों को किया दरकिनार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान से लिया 239 बिलियन का लोन