Akshaya Tritiya 2023: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya 2023) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन सोना या चांदी जैसी धातुएं खरीदने से घर में समृद्धि आती है. वहीं लोग इस मौके पर डायमंड में भी जमकर निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी इस शुभ मौके पर सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी (Gold Buying Tips) है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल बाजार में नकली सोने की बिक्री भी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें-
1. चेक करें हॉलमार्क
सोने की शुद्धता चेक करने के लिए सबसे पहले यह चेक करें कि आप जो क्वाइन या ज्वैलरी खरीद रहे हैं उसमें हॉलमार्क (Hallmark on Gold Jewellery) है या नहीं सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से छह नंबरों वाले हॉलमार्क को सभी ज्वैलरी (Hallmarking Rules) के लिए अनिवार्य कर दिया है. कोई भी दुकानदार बिना 6 डिजिट के हॉलमार्क के सोने की ज्वैलरी नहीं बेच सकता है.
2. मेकिंग चार्ज चेक करें
सोने की ज्वैलरी खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज (Gold Jewellery Making Charge) को चेक करना आवश्यक है. अगर-अगर ब्रांड और दुकानों पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है. अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई ज्वैलर्स और ब्रांड्स मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट (Akshaya Tritiya Offers) भी दे रहे हैं. ऐसे में आप इसे चेक करके ही गहने खरीदें. इससे आप पैसों की बचत कर पाएंगे.
3. सोने की कीमत करें चेक
जब भी गोल्ड के गहने खरीदने जाए तो यह जरूर चेक कर लें कि आज की सोने की कीमत क्या है. सोने के दाम राज्य और शहरों के हिसाब से अलग-अलग होता है. ऐसे में घर से ही सही कीमत का पता लगाकर निकलें. चाहें तो अपने शहर के दुकानदारों को कॉल करके ताजा कीमत पता कर लें. इससे गहने खरीदते समय आपको ज्वैलरी और मेकिंग चार्ज दोनों का पता चल पाएगा.
4. बिल लेना न भूले
जब भी सोने खरीदें तो साथ में उसका बिल जरूर लें. अगर आप उस ज्वैलरी को बाद में बेचते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको ज्वैलरी पर कितना कैपिटल गेन मिला है. इसके लिए बिल होना आवश्यक है. बिल में सोने-चांदी की शुद्धता, वजन और कीमत जैसे कई डिटेल्स होती है जो पता होना जरूरी है.
5. वजन चेक करना है जरूरी
सोना खरीदते वक्त उसकी कीमत के साथ वजन चेक करना आवश्यक है. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप कितनी शुद्धता का सोना खरीद रहे हैं. सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 16 कैरेट का हो सकता है. आमतौर पर गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसता ज्यादा सोने की शुद्धता होती उसकी कीमत उतनी ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें-