Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में धनतेरस की तरह लोग इस दिन भी जमकर सोने की शॉपिंग करते हैं. इस साल यह त्योहार कल यानी 22 अप्रैल ( Akshaya Tritiya 2023 Date) को मनाया जाएगा. बदलते वक्त के साथ ही आज कल सोने की ज्वैलरी के साथ-साथ लोग डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में भी निवेश करना पसंद कर रहे हैं.
क्या है डिजिटल गोल्ड?
अगर आप सोना तो खरीदना चाहते हैं मगर उसकी स्टोरेज को लेकर परेशान हैं तो डिजिटल गोल्ड में निवेश करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. इसमें सोने को सुरक्षित रखने की झंझट खत्म हो जाती है. इसके साथ ही डिजिटल गोल्ड में निवेश करने पर आपको रिटर्न फिजिकल गोल्ड के समान ही मिलता है. इस गोल्ड को आप देश के किसी भी हिस्से में बैठकर बेच सकते हैं. इस कारण आजकल फिजिकल गोल्ड के साथ डिजिटल गोल्ड की मांग भी बढ़ती जा रही है. नई निवेशक इस गोल्ड में निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एक्सिस सिक्योरिटी के हेड-कमोडिटीज, एचएनआई एंड एनआरआई एक्विजिशन के प्रीतम पटनायक के मुताबिक सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण बहुत से लोग इस अक्षय तृतीया सोने में निवेश करने से बच रहे हैं. इस साल 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक पर बिक रहा है. ऐसे में कई ऐसे निवेशक हैं जो बढ़ती कीमतों के कारण सोने में निवेश से बचेंगे मगर वह प्रतीकात्मक गोल्ड में निवेश करना पसंद कर सकते हैं. इस कारण इस बार डिजिटल गोल्ड में निवेश करने वालों की संख्या में बढ़त दर्ज की जा सकती है. इस कारण परंपरागत तरीके से सोना खरीदने वालों की संख्या में गिरावट हो सकती है. वहीं पिछले साल के मुकाबले सोना 14.3 फीसदी तक महंगा हुआ है. इसके साथ महंगाई को कम करने के लिए अमेरिका के फेड रिजर्व ने लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस कारण सोने की कीमतों पर भी दबाव बढ़ा है.
सोना के 65,000 तक पहुंचने का है अनुमान
प्रीतम पटनायक के मुताबिक अमेरिका में फेड रिजर्व की बढ़ती ब्याज दरों और भारत में भी बढ़ी हुई रेपो रेट के कारण सोने के दाम में जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा सकती है. इस साल के अंत सोना 65,000 के मार्क को क्रॉस कर जाएगा. ऐसे में एक्सपर्ट लोगों को शादी के सीजन से पहले सोने में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा अगर आप फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो अलग-अलग डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
किस तरह डिजिटल गोल्ड में करें निवेश-
अगर आप गोल्ड ज्वैलरी में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप रिजर्व बैंक के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आरबीआई समय-समय पर SBG स्कीम लेकर आता रहता है. इसके अलावा आप गोल्ड ईटीएफ में निवेश करके इसे डीमैट खाते में जमा करके रख सकते हैं.
इसके अलावा गोल्ड म्यूचुअल फंड भी गोल्ड में डिजिटल तरीके से निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें निवेश करके आप भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप MMTC PAMP, Augmont और SafeGold गोल्ड जैसी कंपनियों से 999.9 प्यूरिटी का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-