(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग? 65 हजार पर जा सकता है भाव
Akshaya Tritiya 2023: एमसीएक्स पर सोना अभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि सोना 65 हजार रुपये पर जा सकता है.
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि अभी सोने की कीमतों में उछाल दर्ज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अक्षय तृतीया शनिवार को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस मौके पर सोने और आभूषणों की खरीदारी की जाती है.
त्योहार से पहले ही सोने और चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है. सोने की कीमतों ने पिछली अकती के बाद से निवेशकों को डबल डिजिट रिटर्न दिया है. एक सप्ताह के दौरान सोना 60,000 के स्तर को पार कर चुका है. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस अवसर पर निवेशक गिरावट पर सोना खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोना लंबी अवधि के दौरान 65 हजार प्रति 10 ग्राम पर जा सकता है.
एमसीएक्स पर क्या है सोने का भाव
शुक्रवार यानी 22 अप्रैल 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना जून वायदा के लिए 737 रुपये या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले दिन में सर्राफा ने 60,476 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छुआ था. इसी तरह 5 मई 2023 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा दिन के उच्च स्तर 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम छूने के बाद 653 रुपये या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 59,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों सोने के भाव में आ सकती है तेजी
एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले एक महीने में गोल्ड ने भारत में 2000 डॉलर के स्पॉट और 61000 से ज्यादा के प्राइस को छू लिया है. इसमें अभी और तेजी देखी जा रही है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले 12 महीनों में 14 साल बाद ब्याज दरों में 500 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे आर्थिक संकट और मंदी की आशंका बढ़ी है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस हिसाब से सोना 65 हजार पर जा सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें