Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर गहने ही नहीं इन तरीकों से भी कर सकते हैं सोने में निवेश
Gold Investment Options: केवल फिजिकल गोल्ड ही नहीं सोने में आप इन विकल्पों के जरिए भी निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2024 Gold Investment: हिंदू और जैन धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का विशेष महत्व है. आज यानी 10 मई को यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने को बेहद शुभ माना जाता है. आमतौर पर लोग इस दिन सोने की ज्वेलरी खरीदना पसंद करते हैं, मगर बदलते वक्त के साथ ही सोने में निवेश के तरीकों में भी बहुत बदलाव आया है.
सोने के गहने खरीदने पर उसकी सिक्योरिटी की आमतौर पर लोगों को चिंता रहती है. मगर आजकल गहने खरीदने के अलावा और भी कई तरीके से आप सोने में निवेश कर सकते हैं. इन विकल्पों में निवेश करने से आपको अच्छे रिटर्न के साथ ही गोल्ड की सिक्योरिटी की भी टेंशन नहीं रहेगी.
केवल गहने ही नहीं सोने में इन विकल्पों के जरिए कर सकते हैं निवेश
गोल्ड ETFs
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) सोने में निवेश करने का एक बेहद पॉपुलर तरीका है. यह एक तरह का स्टॉक और डिजिटल गोल्ड होता है, जिसमें शेयर मार्केट की तरह ही निवेश किया जा सकता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) से ताजा कीमतों पर सोना खरीद सकते हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर बेच भी सकते हैं. इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको गोल्ड रखने की टेंशन नहीं रहेगी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सरकार रिजर्व बैंक के जरिए समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लेकर आती रहती है. यह सोने में निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको तय ब्याज दर के साथ ही उस समय के हिसाब से सोने पर रिटर्न प्राप्त हो सकता है.
डिजिटल गोल्ड
बदलते वक्त के साथ ही डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश का एक बेहद पॉपुलर विकल्प बन गया है. इस विकल्प के जरिए आप छोटी अमाउंट में भी सोने में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें निवेश करने पर आपको फिजिकल गोल्ड की तरह सोने की सुरक्षा की टेंशन नहीं रहेगी.
गोल्ड म्यूचुअल फंड
गोल्ड म्यूचुअल फंड भी आजकल सोने में निवेश का एक बेहद अच्छा विकल्प है. गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ETFs और गोल्ड माइनिंग कंपनियों में निवेश करती है. ऐसे में जो निवेश सोने में सीधे तौर पर निवेश नहीं करना चाहते हैं वह गोल्ड म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करके भविष्य में अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-