Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर यह ज्वैलर्स दे रहे खास ऑफर्स, मेकिंग चार्ज पर मिल रही बंपर छूट
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के खास मौके पर अगर सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो देश के टॉप ज्वैलर्स कई तरह के शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आए हैं.
Akshaya Tritiya 2024 Offers: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार की विशेष महत्ता है. इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है. इस साल यह त्योहार 10 मई यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है, लेकिन देश के टॉप ज्वैलरी ब्रांड इस खास मौके पर कई तरह के शानदार ऑफर्स लेकर आए हैं. ग्राहकों को अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की शॉपिंग पर मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की बंपर छूट मिल रही है.
Tanishq दे रहा 20 फीसदी की छूट
टाटा का मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क इस अक्षय तृतीया ग्राहकों को लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. कंपनी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी की भारी छूट ग्राहकों को ऑफर कर रही है. यह ऑफर 2 से 12 मई तक के लिए वैलिड है.
Malabar Gold दे रहा तगड़ा डिस्काउंट
फेमस ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर अपने ग्राहकों को गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. कंपनी का यह ऑफर 27 अप्रैल से लेकर 12 मई 2024 तक के लिए वैलिड है. इसके साथ ही ब्रांड डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर भी 25 फीसदी का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 25,000 की मिनिमम खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ मिल रहा है. यह ऑफर 1 मई से 10 10 मई के बीच वैलिड है.
Mellora के अक्षय तृतीया के ऑफर्स के बारे में जानें
फैशनेबल ज्वैलरी बनाने वाला ब्रांड Mellora ने भी अपने डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट का ऐलान किया है. इस छूट का लाभ आप अक्षय तृतीया के दिन तक उठा सकते हैं.
Joyalukkas दे रहा स्पेशल छूट
अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को स्पेशल छूट देते हुए ज्वैलरी ब्रांड Joyalukkas ने स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है. 50,000 से अधिक की गोल्ड शॉपिंग पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है. यह ऑफर 3 मई से 13 मई तक के लिए वैलिड है. वहीं 10,000 रुपये से अधिक की सिल्वर ज्वैलरी की खरीद पर ग्राहकों को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है. वहीं 50,000 रुपये से अधिक के डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर आपको 2,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है. यह ऑफर 26 अप्रैल से 12 मई 2024 तक के लिए वैलिड है.
ये भी पढ़ें-
ITR Filing: इनकम नहीं है टैक्सेबल मगर फाइल करें आईटीआर, मिलेंगे ढेरों फायदे, जानें