नई दिल्लीः इस बार अक्षय तृतीया 26 अप्रैल यानी आने वाले रविवार को पड़ रही है. अक्षय तृतीया की तारीख भारत में काफी शुभ मानी जाती है और इस दिन माना जाता है कि जो भी कार्य किया जाता है वो अक्षय हो जाता है यानी उसका क्षय नहीं होता.


लोग सोना-चांदी/गहने/होम अप्लायंसेज खरीदते हैं
इस दिन सोना चांदी खरीदने की परंपरा है और लोग सोने के सिक्कों, गहनों, फिजिकल गोल्ड को खरीदते हैं. इसके अलावा शादी-ब्याह आदि के लिए भी खरीदारी करते हैं. वहीं घर के सामान जैसे होम अप्लायंसेज में फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी जैसी चीजों की भी खरीदारी करते हैं.


लॉकडाउन के कारण बंद हैं बाजार
हालांकि इस बार लॉकडाउन के कारण सर्राफे, इलेक्ट्रोनिक अप्लायंसेज आदि जैसी सभी गैर जरूरी दुकानें बंद हैं, शादी-विवाह जैसे आयोजन भी नहीं हो रहे हैं. दुकानें नहीं खुलने के कारण लोगों के पास इस बार सोना, चांदी, ज्वैलरी और घर के सामान खरीदने का मौका नहीं है.


बंद बाजार के बावजूद खरीद सकते हैं सोना
ऐसे में जो लोग अनिवार्य तौर से अक्षय तृतीया पर खरीदारी करते हैं उनके लिए एक विकल्प है जिसके जरिए वो खरीदारी कर सकते हैं. खासकर कि गहने या सोना, चांदी खरीदने के लिए उनके पास ऑप्शन हैं.


ऑनलाइन गोल्ड-सिल्वर की करें खरीदारी
आप फिजिकल तरीके से भले ही गोल्ड ना खरीद पाएं लेकिन ऑनलाइन तरीके से सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. कई पोर्टल सोने की खरीदारी का ऑप्शन दे रहे हैं.


तनिष्क के ऑनलाइन पोर्टल से खरीदें सोने के गहने
टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं और भले ही ठीक अक्षय तृतीया के दिन आपको इसकी डिलीवरी न मिल पाए लेकिन लॉकडाउन के बाद आपको घर बैठे इसकी डिलीवरी मिल सकती है.


तनिष्क दे रहा है ऑफर
तनिष्क ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदने पर एक ऑफर भी लाया है जो 18 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 27 अप्रैल तक चलेगा. इस ऑफर के तहत मेकिंग चार्जेज पर 25 फीसदी तक की छूट का ऑफर है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. आप ऑनलाइन सर्च करके तनिष्क के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ज्वैलरी या गोल्ड खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें

Facebook और रिलायंस Jio डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी