Zomato Share Block Deal: बुधवार को ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप कंपनी जोमैटो के शेयर (Zomato Share) में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ( Alibaba Group Holding Limited) जोमैटो में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है.  ब्लॉक डील के जरिए अलीबाबा 200 मिलियन डॉलर यानि 1640 करोड़ रुपये के शेयर्स जा रही है. मॉर्गन स्टैनली इस डील में ब्रोकर की भूमिका अदा कर रही है. 


माना जा रहा है कि ये ब्लॉक डील बुधवार को हो सकता है. जिसमें अलीबाबा ग्रुप जोमैटो के मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 5 से 6 फीसदी के डिस्काउंट पर  शेयर बेचने जा रहा है. मंगलवार को बाजार बंद होने पर जोमैटो का शेयर 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 63.55 रुपये पर बंद हुआ है.  


जोमैटो में अलीबाबा की 13 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है. दो सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अलीबाबा ने ये होल्डिंग रखा हुआ है. बुधवार को 3 फीसदी शेयर ब्लॉक डील में बेचने के बाद अलीबाबा के पास 10 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी. इससे पहले जुलाई महीने में जोमैटो में लॉक इन पीरियड के खत्म होने के बाद  कंपनी के बड़े निवेशक Sequoia Capital India, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और Uber ने अपनी हिस्सेदारी ब्लॉक डील या फिर ओपेन मार्केट में बेची थी.  


जोमैटो में ये ब्लॉक डील तब बोने जा रहा है जब कंपनी के सीनियर लेवल पर तैनात लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने करीब 4 फीसदी लोगों की छंटनी भी कर रहा है. जोमैटो अपनी आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 169 रुपये का हाई बनाया ता और गिरकर 40 रुपये के करीब आया गया था. जोमैटो के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग शानदार रही थी. 76 रुपये का शेयर 115 रुपये करीब लिस्ट हुआ था. लेकिन बीते कई महीनों से शेयर ने अपने निवेशकों को निराश किया है. 


ये भी पढ़ें 


Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के विलय को मिली मंजूरी, विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की होगी 25.1% हिस्सेदारी