Maruti Suzuki Ertiga: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपने मॉडल अर्टिगा के नए संस्करण को बाजार में उतारा. इसकी कीमत 8.35 से 12.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है. 


नई अर्टिगा हाईब्रिड टेक्नलॉजी से लैस
अर्टिगा के नए संस्करण में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है. कंपनी ने इस वाहन के सीएनजी संस्करण को भी बाजार में उतारा है. नई अर्टिगा में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है.


मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, "भारतीय वाहन क्षेत्र में दस साल पहले जब अर्टिगा उतारी थी तो वह भी महत्वपूर्ण पल था. इसने एक नया खंड तैयार किया था जो 4.7 फीसदी की सालाना चक्रीय वृद्धि दर से बढ़ रहा है. नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा में आधुनिक प्रौद्योगिकी खूबियां, नया इंजन और पूरी तरह से नया ट्रांसमिशन है."


एवरेज को लेकर मारुति सुजुकी का बड़ा दावा
यह मॉडल पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का ‘एवरेज’ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर (सीएनजी) है. इस तरह से ये शानदार माइलेज वाली कार साबित होगी और ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी कार बनेगी. 


ये भी पढ़ें


Tax On Petrol Diesel: क्या आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाएगी केंद्र सरकार?


घर का बजट संभालने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, हो जाएगी आसानी