Shark Tank India: दूसरे को देते हैं बिजनेस की सीख! शार्क टैंक इंडिया के जजों की खुद की कंपनियों को हुआ भारी घाटा
Shark Tank India Judges: अमन गुप्ता को छोड़कर शार्क टैंक इंडिया के सभी जजों की संपत्ति में भारी नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं किसकों कितना नुकसान उठाना पड़ा है.
Shark Tank India Season-2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) चलाने वाले सभी जजों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हर दिन लाखों से करोड़ों रुपयों की फंडिंग करने वाले इन लोगों की दौलत में भारी गिरावट आई है. हालांकि आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन यह दावा लिंक्डइन के एक पोस्ट में किया गया है.
अमन गुप्ता को छोड़कर बाकी सभी ने उठाया घाटा
पोस्ट में कहा गया है कि बोट के फाउंडर अमन गुप्ता को छोड़कर सभी जजों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. सभी शार्क टैंक इंडिया के जजों (Shark Tank India Judges) में विनीता सिंह, गजल अलघ, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर, पीयूष बंसल और अमित जैन शामिल हैं. यूजर्स का कहना है कि एक और ये दूसरों को बिजनेस के लिए फंडिंग कर रहे हैं और दूसरी ओर इनकी कंपनी खुद घाटे में चल रही है.
अंकित उत्तम ने की एनालिसिस
आंत्रप्रेन्योर और मार्केटर अंकित उत्तम ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में शार्क टैंक के पहले और दूसरे सीजन दोनों का विशलेषण किया है. साथ ही जजों के मुनाफे और नुकसान को भी एनलाइज किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि US वर्जन के शार्क टैंक के सभी जज भी अपना बिजनेस चलाते हैं और वे मुनाफा कमाते हैं, लेकिन इंडिया वर्जन के इस शो के जजों भारी नुकसान झेल रहे हैं.
शार्क टैंक में शामिल किस शार्क को हुआ कितना नुकसान?
विनीता सिंह की शुगर कॉस्टमेटिक SUGAR Cosmetics ने वित्त वर्ष 2022 में 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2021 के दौरान इन्हें 21.1 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
गजल अलघ की मामाअर्थ ने पहली बार वित्त वर्ष 2022 के लिए 14.44 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया था. वित्त वर्ष 2021 में इन्हें 1,332 का घाटा हुआ था. ऐसे ही वित्त वर्ष 2020 के दौरान 428 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान मामाअर्थ ने 4 करोड़ का कुल प्रोफिट दर्ज की है. हैरान करने वाली बात है अधिकतम मुनाफा सिर्फ 14.44 करोड़ रुपये की प्रोफिट के बाद कंपनी 24000 करोड़ रुपये के वैल्यूवेशन पर IPO लाने जा रही है.
BharatPe का FY 2022 में कुल नुकसान 5,594 करोड़ का है. वहीं FY 2021 में कुल नुकसान 2,961 करोड़ रुपये का हुआ है. अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में भारतपे को छोड़ा है, लेकिन इनके CEO रहते ही नुकसान का सामना करना पड़ा है.
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के अलावा Makaan .com, Mauj Mobile के भी मालिक हैं. शादी डॉट कॉम को छोड़कर इनका कोई भी बिजनेस पैसा नहीं बना पा रहा है. शादी डॉट कॉम की वित्तीय स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि फ्यूचर में इसका IPO आ सकता है.
पीयूष बंसल की लेंसकार्ट को भारी नुकसान हुआ है. FY22 में इसने 102.3 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है.
सबसे हैरान करने वाली बात नमिता थापर पर बताई गई है. नमिता थापर एमक्योर फार्मा की फाउंडर नहीं हैं. उनके पिता ने इस कंपनी को शुरू किया था और अभी भी वे ही इस कंपनी के CEO हैं.
सीजन-2 में जज बने अमित जैन की CarDekho को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 246.5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.
अमन गुप्ता की बोट की इकलौती ऐसी कंपनी है, जिसने मुनाफा दर्ज की किया है.
डिस्क्लेमर: लिंक्डइन यूजर ने शार्क टैंक इंडिया के जजों की संपत्ति का दावा अपनी पोस्ट में किया है. इसकी जांच एबीपी ने नहीं की है, ये स्टोरी अंकित उत्तम के linkedin post पर आधारित है.
यह भी पढ़ें