(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nandan Nilekani: नन्दन नीलेकणि की पत्नी को इस छोटी कंपनी पर भरोसा, कर दिया साढ़े 8 करोड़ का निवेश
Allcargo Gati Shares: हैदराबाद बेस्ड लॉजिस्टिक कंपनी में रोहिणी नीलेकणि ने यह निवेश पिछले सप्ताह के दौरान ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए किया...
इंफोसिस के को-फाउंडर नन्दन नीलेकणि की पत्नी एवं समाजसेवी रोहिणी नीलेकणि ने लॉजिस्टिक कंपनी ऑल कार्गो गति में बड़ा निवेश किया है. उन्होंने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी के शेयरों में 8.55 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
रोहिणी निलेकणि ने खरीदे इतने शेयर
ईटी की एक रिपोर्ट में एनएसई के ब्लॉक डील डेटा के आधार पर यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा गुरुवार को हुआ. रोहिणी ने डील के तहत ऑल कार्गो गति के 8,13,375 शेयर खरीदा, जो कंपनी की 0.62 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. सौदा 105.21 रुपये प्रति शेयर की दर पर हुआ.
आज इस स्तर पर कारोबार कर रहा शेयर
लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन, एयर फ्रेट और ई-कॉमर्स जैसे बिजनेस करने वाली कंपनी ऑल कार्गो गति का शेयर आज 5 फीसदी तक उछला हुआ है. शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 116.60 रुपये तक गया. अभी इस लॉजिस्टिक कंपनी का मार्केट कैप 1,670 करोड़ रुपये है. हैदराबाद स्थित यह कंपनी ऑल कार्गो ग्रुप का हिस्सा है.
शेयर में इतना चढ़ने की गुंजाइश बाकी
इस लॉजिस्टिक स्टॉक पर कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, एक एनालिस्ट ने इस शेयर को ‘स्ट्रॉन्ग बाय’ रेटिंग दी है. वहीं इस शेयर के लिए औसत टारगेट प्राइस 131 रुपये का है. मतलब इस शेयर में ब्रोकरेज हाउस करीब 20 फीसदी की तेजी की उम्मीद कर रहे हैं. शेयर अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर 170.90 रुपये की तुलना में करीब 30 फीसदी नीचे और 90 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर की तुलना में करीब 30 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
जून तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने इसी साल जुलाई में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए करीब 170 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था. कंपनी उस रकम का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर में कर रही है. जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 4 फीसदी कम होकर 411 करोड़ रुपये पर आ गया था. वहीं उसे तिमाही के दौरान 2.17 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पिछले 9 सालों में भारत ने किया 47 साल के बराबर विकास, इस एक बदलाव से आया बड़ा फर्क!