Alliance Air: हवाई यात्रा का सपना देखने वालों को अब बेहद सस्ते दामों का आनंद मिलने जा रहा है. अगर हम आपको बताएं कि सिर्फ 100 रुपये में आप हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं तो शायद आपको अपनी आंखों पर भरोसा न हो. मगर, यह 100 फीसदी सच है. अलायंस एयर ने यह हतप्रभ कर देने वाला ऑफर पेश किया है, जहां आपको सिर्फ 100 रुपये की शुरुआती कीमत से प्लेन के टिकट मिल जा रहे हैं. आइए इस शानदार ऑफर के बारे में और जान लेते हैं.
तुरंत बुक कर सकते हैं एयर टिकट
दरअसल, अलायंस एयर (Alliance Air) के इतने सस्ते टिकट विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इनकी शुरुआत सिर्फ 100 रुपये से हो जा रही है. इसके अलावा आपको यह टिकट महीनों बाद के बुक नहीं करने हैं. यदि आप एक-दो दिन बाद भी उड़ने का मन बना रहे हैं तो इन सस्ते टिकट का फायदा उठा सकते हैं. हमारी टीम ने जब इन टिकटों पर रिसर्च की तो पाया कि शिलांग से गुवाहाटी के टिकट सिर्फ 100 रुपये में उपलब्ध हैं. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 90 किमी है. यदि आप इस खूबसूरत पहाड़ी रास्ते पर अपनी बाइक लेकर भी निकलेंगे तो इससे भी ज्यादा खर्चा कर बैठेंगे.
विभिन्न वेबसाइट पर 400 रुपये तक है कीमत
हमारी जांच में इन दोनों शहरों के बीच के अलायंस एयर के टिकट यात्रा (Yatra) की वेबसाइट पर सिर्फ 400 रुपये में उपलब्ध हैं. मगर, इसमें 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो यह सिर्फ 100 रुपये का पड़ रहा है. अलायंस एयर की वेबसाइट पर यही टिकट 400 रुपये में उपलब्ध है. गोआईबीबो (Goibibo) की वेबसाइट पर यही टिकट 400 रुपये में उपलब्ध है. हैप्पी फेयर्स (Happyfares) वेबसाइट पर यही टिकट 285 रुपये में मिल रहा है.
क्या करती है अलायंस एयर
अलायंस एयर एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. इसे भारत सरकार ने एयर इंडिया लिमिटेड के विनिवेश के बाद बनाया था. इसे केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत देश के छोटे शहरों को जोड़ने के उद्देश्य से बनाया गया था. यह लगभग 75 जगहों पर उड़ान भरती है. यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु से रीजनल सेवाएं देती है. अलायंस एयर ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान जाफना के लिए शुरू की थी.
ये भी पढ़ें
Narayana Murthy: नारायण मूर्ति ने बताए सफल ब्रांड बनाने के नुस्खे, कंपनियों से अपने अनुभव साझा किए