Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी का आज खुला आईपीओ, GMP दे रहा अच्छी कमाई के संकेत
Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ खुल गया है. इसके जरिए कंपनी मार्केट से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ सब्सक्राइबर्स के लिए आज खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1500 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की कोशिश कर रही है. आईपीओ खुलने के साथ ही ग्रे मार्केट में भी अच्छी कमाई के संकेत मिल रहे हैं. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
कितना तय हुआ है प्राइस बैंड?
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने इन शेयरों का लॉट साइज 53 शेयरों का तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक एक बार में 53 शेयरों का एक लॉट यानी कुल 14,893 रुपये का मिनिमम निवेश कर सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 689 शेयरों पर खुदरा निवेशक एक बार में बोली लगा सकते हैं. ऐसे में कुल एक बार में 1,93,609 रुपये का अधिकतम निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ ने कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश तो 500 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर जारी किए हैं. वहीं कंपनी ने कर्मचारियों को 26 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिस्काउंट दे रही है.
जानें क्या है आईपीओ के डिटेल्स
- आईपीओ के खुलने की तारीख- 25 जून 2024
- आईपीओ बंद होने की तारीख- 27 जून 2024
- शेयरों का प्राइस बैंड- 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम-1500 करोड़ रुपये
- शेयरों का अलॉटमेंट- 28 जून 2024
- असफल निवेशकों को 1 जुलाई, 2024 मिलेगा रिफंड
- डीमैट खाते में 1 जुलाई को शेयरों को किया जाएगा क्रेडिट
- शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 2 जुलाई 2024 को होगी
इस आईपीओ में कंपनी ने 30 फीसदी शेयरों को एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व किया है. QIB निवेशकों के लिए 20 फीसदी हिस्सा, NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और कर्मचारियों के लिए 0.22 फीसदी शेयरों को रिजर्व करके रखा गया है. एंकर निवेशकों के जरिए 449.10 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. इस पब्लिक इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
कैसा है ग्रे मार्केट में हाल?
आज खुले इस आईपीओ को दिन में 12 बजे तक निवेशकों द्वारा 0.18 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. आईपीओ को एंकर निवेशकों ने 1 गुना, NII ने 0.23 गुना, रिटेल निवेशकों ने 0.26 गुना और कर्मचारियों ने अपने कोटे को 0.98 गुना तक सब्सक्राइब किया है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छे कमाई के संकेत दे रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक कंपनी के शेयर 80 रुपये के जीएमपी यानी 28.47 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर लिस्टिंग के दिन तक कंपनी के शेयरों का यह हाल होता है तो इसकी लिस्टिंग 361 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.
ये भी पढ़ें-