Allied Blenders & Distillers IPO: ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी  Allied Blenders & Distillers आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI)के पास आईपीओ लाने के ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP)फाइल किया है. माना जा रहा है कि Allied Blenders & Distillers आईपीओ (IPO) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. 



Allied Blenders & Distillers के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये पेंश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा. तो 1,000 करोड़ रुपये ऑफर ऑर सेल के जरिए जिसमें प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी कर्ज का अदाएगी करेगी. Allied Blenders & Distillers देश के सबसे बड़ी spirits मौन्युफैकचरिंग करने वाली कंपनी है. कंपनी के ब्रांड ऑफिसर्स च्वाइस ( Officer's Choice Whisky) और स्टर्लिंग रिजर्व ( Sterling Reserve) दिग्गज ब्रांडों में शुमार है. कंपनी व्हीस्की से लेकर रम, ब्रांडी और वोडका बनाती है और कुल 29 देशों में कंपनी की मौजूदगी है. .साथ ही कंपनी के पास 9 बॉटलिंग प्लांट, एक डिस्टिलिंग फैसिलिटी और 20 आउटसोर्स मैन्युफैकचरिंग साइट्स मौजूद हैं.   



Allied Blenders & Distillers का रेवेन्यू से ऑपरेशन 2020-21 में 6,378 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दिसंबर 2021 को खत्म हुए 2021-22 के नौ महीनों में 5,444.9 करोड़ रुपये रहा था. आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज (ICICI Securities Limited), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), जेएम फाइनैंशियल (JM Financial Limited), कोटक महिंद्रा कैपिटल ( Kotak Mahindra Capital) आईपीओ के बुक रनर हैं. Allied Blenders & Distillers के शेयर की लिस्टिंग बीएसई ( BSE) और नेशशल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रस्तावित है. 


ये भी पढ़ें


Reliance Jio: आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के नए चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा


Income Tax Return: जानें कौन लोग ITR Form - 1 का इस्तेमाल कर भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न!