PVR INOX Share: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, अब पीवीआर आईनॉक्स दलाल स्ट्रीट पर करेगा धमाल!
PVR Inox News Update: 2024 में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है. तो पिछले पांच सालों में पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक ने शेयरधारकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है.
PVR Inox share Price: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) कमाई के मामले में देश दुनिया में रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन इस फिल्म के हिट होने का असर बॉक्स ऑफिस के अलावा दलाल स्ट्रीट पर भी नजर आ सकता है. पिछले दिनों स्त्री 2 ( Stree 2) ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (PVR Inox Limited) का स्टॉक निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकता है.
PVR Inox का स्टॉक निवेशकों को करेगा मालामाल
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को 88 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक 2657 रुपये तक जा सकता है. यानि स्टॉक में अगले 24 महीनों में अपने मौजूदा लेवल से 88.44 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है.
5 सालों में स्टॉक ने दिया नेगेटिव रिटर्न
24 दिसंबर 2024 के कारोबारी सेशन में पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक 0.81 फीसदी के उछाल के साथ 1372 रुपये पर क्लोज हुआ है. हाल के वर्षों में कंपनी के शेयर ने अपने शेयरधारकों को निराश किया है. साल 2024 में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है. तो पिछले पांच सालों में पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक ने शेयरधारकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन वेंचुरा सिक्योरिटीज पीवीआर आईनॉक्स को लेकर बेहद पॉजिटिव है. पीवीआर आईनॉक्स में प्रमोटर की होल्डिंग 27.49 फीसदी है. जबकि संस्थागत निवेशकों के पास 60.54 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 11.97 फीसदी है.
मल्टीप्लेक्स कंपनी को करना पड़ा संकट का सामना
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कोविड के बाद बदले माहौल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) से मिल रही चुनौतियां का सामना करने के लिए पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) और आईनॉक्स लेजर लिमिटेड (Inox Leisure Limited) का पीवीआर आईनॉक्स में विलय किया गया. फिल्मों के कंटेट के दर्शकों के टेस्ट के मुताबिक नहीं बनने से मल्टीप्लेक्स में ऑक्यूपेंसी अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर जा पहुंची है जिससे कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है. कंपनी ने इसके बाद रिस्ट्रक्चरिंग अभियान शुरू किया. कंपनी का मौजूदा समय में स्क्रीन काउंट 1700 है जो वित्त वर्ष 2026-27 तक 1900 तक जा सकता है जिसपर 400-450 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
अब लौट रहे अच्छे दिन
ब्रोकरेज हाउस ने कहा, कंटेट बनाने वाले ऑडियंस के टेस्ट के मुताबिक फिल्में बनाने लगे हैं और हाल में Stree 2 और Pushpa 2 को जो सफलता मिली है वो इसी को दर्शाता है. ऐसे में इस पूरे सेक्टर के बुरे दिन खत्म हो गए हैं और अच्छे दिन वापस लौट रहे हैं. यहीं वजह है वेंचुरा सिक्योरिटीज ने पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक बड़े रिटर्न के लिए निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें