नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुल 31 करोड़ जन धन खातों में से करीब 20 फीसदी निष्क्रिय हैं. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि फरवरी तक खोले गए करीब 31.20 करोड़ जनधन खातों में कुल जमा राशि 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जिसमें से 25.18 करोड़ खातों (81 फीसदी) में लेन-देन किया जा रहा था.
इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए 6 करोड़ से ज्यादा खाते (19.29 फीसदी) निष्क्रिय हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना की शुरुआत के बाद से फरवरी तक करीब 59 लाख (1.9 फीसदी) जनधन खाते बंद कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, "खाताधारक के अनुरोध पर जनधन खातों को बंद किया गया है. कुछ जनधन खातों को खाताधारक के आग्रह पर सामान्य बचत खाते में परिवर्तन की वजह से बंद किया गया."