आलोक सिंह ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार सोमवार को संभाल लिया. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, ‘सिंह के पास हवाई यातायात और यात्रा क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है. वह एअर इंडिया, एलायंस एयर और खाड़ी देश स्थित एक राष्ट्रीय विमानन कंपनी में काम कर चुके हैं.’
एअर इंडिया एक्सप्रेस, सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. इसका मुख्यालय कोच्चि में है. एअर इंडिया एक्सप्रेस की जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह दिल्ली में विमानन क्षेत्र की परामर्श कंपनी सीएपीए से जुड़े रहे हैं.
सीईओ का पद संभालने के बाद आलोक सिंह ने कहा कि उन्हें एक प्रतिष्ठित संस्थान और एक महान टीम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह उद्योग और एयरलाइन के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन उन्हें विश्वास था कि कंपनी के लोगों में संकट को दूर करने की क्षमता है.
दिल्ली: एक ओर कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले दूसरी ओर प्रदूषण की मार, AQI 500 के करीब जा पहुंचा
Coronavirus: दुनियाभर में 70% मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 4.82 लाख केस, 6770 लोगों की मौत