Layoffs in Alphabet: गूगल की परैंट कंपनी अल्फाबेट ने एक फिर छंटनी की है. इस बार सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. टेक दिग्गज कंपनी ने ग्लोबल रिक्युमेंट टीम से कर्मचारियों को निकाला है. ​रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सौ पदों को समाप्त करने का फैसला व्यापक पैमाने पर छंटनी का हिस्सा नहीं है और महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए टीम की संख्या को बरकरार रखा जाएगा. 


नए वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली पहली "बिग टेक" कंपनी है. गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में मेटा, माइक्रासॉफ्ट और अमेजन जैसे कई दिग्गज कंपनियों ने बड़ी संख्या में नौकरी में कटौती की थी.  


अल्फाबेट ने पहले भी की है छंटनी 


गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने जनवरी में भर्ती और इंजीनियरिंग समेत टीमों में लगभग 12,000 नौकरियों में कटौती की थी. कर्मचारियों की ये छंटनी दुनिया भर में कम की गई थी, जो कुल वर्कफोर्स का लगभग 6 फीसदी है. अमेजन की ओर से 18,000 नौकरियों में कटौती का एलान किया गया था. इसके कुछ सप्ताह बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 


चार गुना बढ़ गई छंटनी


अमेरिका समेत ग्लोबल स्तर पर छंटनी का सिलसिला जारी है. दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ स्टार्टअप्स ने भी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. रोजगार फर्म चैलेंजर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में ग्रे और क्रिसमस नौकरी में कटौती अगस्त में जुलाई से तीन गुना से अधिक और एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग चार गुना बढ़ गई है. 


रॉयटर्स की ओर से सर्वे किए गए इकनोमिस्ट ने अनुमान लगाया था कि राज्य बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावों में 9 सितंबर को समाप्त सप्ताह में लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जो कि पिछले सात दिनों की अवधि में 13,000 से 216,000 तक गिर गई थी.


ये भी पढ़ें 


Inflation Update: महंगाई से राहत के आसार नहीं, दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से ज्यादा रहेगी रिटेल इंफ्लेशन रेट