AM Naik: दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार होने वाली एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के फाउंडर चेयरमैन एएम नाइक (AM Naik) ने अपना पद छोड़ने का फैसला ले लिया है. अब कंपनी की बागडोर एसएन सुब्रमण्यन (SN Subrahmanyan) के हाथों में दे दी जाएगी. एसएन सुब्रमण्यन 27 जून से एलटीआईमाइंडट्री के नए चेयरमैन होंगे. एएम नाइक कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान 26 जून, 2024 को अपना पद छोड़ने का ऐलान कर देंगे.


एसएन सुब्रमण्यन बनेंगे एलटीआई माइंड ट्री के नए चेयरमैन 


जानकारी के अनुसार, कंपनी की एजीएम में एएम नाइक शेयरहोल्डर्स के सामने अपने फैसले के बारे में बताएंगे. उनके इस्तीफे को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा फिलहाल वाईस चेयरमैन का पद संभाल रहे एसएन सुब्रमण्यन के प्रमोशन पर भी मोहर लगा दी गई है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी को आगे बढ़ाने में एएम नाइक के योगदान की सराहना की. बोर्ड ने कहा कि शेयरहोल्डर्स में एएमएन (AMN) के नाम से लोकप्रिय अनिल मणिभाई नाइक (Anil Manibhai Naik) ने एलटीआईमाइंडट्री को एक मजबूत कंपनी बनाया. उनके नेतृत्व में कंपनी ने टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.  


एएम नाइक ने कहा- हमें अभी तय करना है लंबा सफर 


अपने इस्तीफे पर एएम नाइक ने कहा कि हमने एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) से एलटीआईमाइंडट्री जैसी दिग्गज आईटी कंपनी बनने का सफर तय किया है. यह देखकर मुझे गर्व होता है. एक ऐसी शानदार कंपनी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. मुझे पूरी उम्मीद है कि एसएन सुब्रमण्यन के नेतृत्व में कंपनी सफलता के नए शिखर को छुएगी. एसएन सुब्रमण्यन को भी कंपनी में एसएनएस (SNS) के नाम से जाना जाता है. वह जनवरी, 2015 में कंपनी के बोर्ड का हिस्सा बने थे. उन्हें मई, 2017 में वाईस चेयरमैन नियुक्त किया गया था. 


माइंड ट्री के अधिग्रहण में थी सुब्रमण्यन की अहम भूमिका 


एसएन सुब्रमण्यन ने साल 2019 में माइंडट्री (Mindtree) के अधिग्रहण से लेकर उसके एलएंडटी इंफोटेक में विलय तक में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर को प्रदान करने के लिए एएम नाइक और कंपनी के बोर्ड का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने एलएंडटी ग्रुप (L&T Group) के अंदर इस बड़ी आईटी कंपनी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैं अपने कार्यकाल के दौरान उनके पदचिन्हों पर चलकर कर्मचारियों और कस्टमर्स का भरोसा कायम रखने का प्रयास करूंगा.


ये भी पढ़ें 


Property Rates: कौन खरीद रहा 25 करोड़ के घर, सोशल मीडिया पर लोग हैं हैरान