boAt IPO News: ईयरफोन और हेडफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी बोट (boAt) के आईपीओ की लंबे वक्त से चर्चा हो रही है. बोट के आईपीओ को लेकर अक्सर मार्केट में खबरें आती रहती है. अब इस पर कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने बड़ा बयान दिया है. अमन गुप्ता ने कहा कि कंपनी को आईपीओ लाने (boAt IPO) की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा है कि बोट वित्त वर्ष 2025-26 तक अपना आईपीओ ला सकती है. कंपनी मार्केट की स्थिति को देखते हुए पहले भी अपने आईपीओ के प्लान को आगे बढ़ा चुकी है.


नहीं है कोई जल्दबाजी


पीटीआई से बात करते हुए शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के बारे में बात करते हुए कहा है कि हमें अभी कंपनी का आईपीओ लाने की कोई 'जल्दबाजी' नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी हमारी कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक वक्त था जब मार्केट में कंपनियों के बीच का आईपीओ लाने का एक फैशन बन गया था, उसके बाद मार्केट में भारी गिरावट का दौर देखा गया. ऐसे में हमें अपने आईपीओ की कोई जल्दी नहीं है और हम इसे साल 2024-25 या 2025-26 में ला सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया कि फिलहाल कंपनी का आईपीओ आने की कोई संभावना नहीं है.


स्टार्टअप को लेकर बदला है लोगों का नजरिया


आईपीओ के अलावा अमन गुप्ता ने एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को लेकर भी अपने विचार जताए हैं. अमन के मुताबिक बदलते वक्त के साथ ही देश में एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को लेकर लोगों के नजरिए में बहुत बदलाव आया है. स्टार्टअप इंडिया और नवाचार महोत्सव जैसे प्रोग्राम के कारण देश में स्टार्टअप को लेकर लोगों का सकारात्मक रवैया दिखा है. पहले लोग स्टार्टअप को स्वीकार नहीं कर पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सरकार की स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसी पहल के कारण देश में आम लोगों की बिजनेस को लेकर नजरिया बदला है.


boAt ने पिछले साल उठाई थी इतनी फंडिंग


गौरतलब है बोट की पेरेंट कंपनी Imagine Marketing ने नए निवेशकों Malabar Investment और मौजूदा शेयरधारक से कुल 500 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी. कंपनी ने इन पैसों को उठाते वक्त घोषणा की थी कि इन फंड्स को ब्रांड की ग्रोथ और स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Meerut RRTS Corridor: दिल्ली मेरठ रैपिडएक्‍स के लिए NCRTC ने शुरू किया टनल में ट्रैक बिछाने का काम