Amazon Boss Jeff Bezos Announces Massive: दुनिया के बड़े अमीरों में शुमार अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon Founder Jeff Bezos) ने अपनी जिंदगीभर की कमाई से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. जेफ बेजोस अपनी पूरी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान करने के बारे में प्लान बना रहे हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 124 बिलियन डॉलर है.


सीईओ पद से हुए रिटायर 


अमेजन के सीईओ (Amazon CEO) पद से खुद को रिटायर कर चुके जेफ ने एक इंटरव्यू में अपनी संपत्ति को लेकर खुलासा किया है. जेफ का कहना है कि वह अपने धन का बड़ा हिस्सा जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए समर्पित करना चाहते है. उन्होंने कहा कि उनके इस कदम से उन लोगों को समर्थन मिलेगा, जो गहरे सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बावजूद मानवता को एकजुट करने में प्रयास कर रहे हैं. 


दान करने की बना रहे योजना


जेफ बेजोस ने घोषणा की है कि वह ज्यादातर संपत्ति को दान देने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले, दुनिया के सैकड़ों सबसे अमीर लोगों द्वारा धर्मार्थ कार्यों के लिए अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान करने का वादा किया था. वहीं आलोचकों ने जेफ बेजोस को गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी.


पार्टनर से ले रहे मदद 


जेफ बेजोस ने एक विदेशी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पत्रकार रह चुकी उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) भी इस काम में उनकी मदद कर रही हैं. मालूम हो कि लॉरेन अब फिलैन्थ्रॉपिस्ट (Philanthropist) बन चुकी हैं. क्या वह अपने जीवनकाल में अर्जित की गई ज्यादातर संपत्ति दान करने जा रहे है? इस सवाल पर जेफ ने कहा, "हां, मैं करने जा रहा हूं, बस ये समझ नहीं आ रहा कि इसे कैसे किया जाए.


सोच समझकर लेंगे फैसला


जेफ ने आगे कहा कि हालांकि उनके लिए यह दान करना आसान नहीं है. जैसे अमेजन को यहां तक लाना आसान नहीं था. अमेजन को बनाने में बहुत मेहनत लगी है. वैसे ही मैं और मेरे साथी और मुझे लगता है कि लॉरेन भी यही चीज़ खोज रही हैं. दान (Donation), फिलैन्थ्रॉपी (Philanthropy), बहुत मिलते जुलते से हैं. कई तरीके हैं जिनसे मुझे लगता है कि आप अप्रभावी चीजें भी कर सकते हैं. और इस काम को करने के लिए आपको ध्यान से सोचना होगा. आपको अपनी टीम में शानदार लोगों को रखना होगा.


ये भी पढ़ें- Gautam Adani: मनुश्री को गौतम अडानी का भरोसा- दिल के ऑपरेशन में होगी पूरी मदद, जानिए क्या है मामला