Jeff Bezos Networth: अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) जेफ बेजोस के लिए 20 जुलाई सोमवार का दिन बेहद खास रहा और सिर्फ एक दिन में उनकी संपत्ति में 13 अरब डॉलर का इजाफा हो गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इनकी कंपनी और ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के शेयरो में सोमवार को 7.9 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है.


ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आधार पर किया गया दावा
अमेजन के शेयर में ये बढ़त दिसंबर 2018 के बाद सबसे ज्यादा बढ़त है और इसी तेजी के दम पर अमेजन के शेयर जोरदार ऊंचाई पर पहुंच गए. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में 13 अरब डॉलर की बढ़त का ये दावा ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आधार पर किया गया है.


अमेजन को मिला है शानदार समर्थन
अमेजन सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में ये तेजी लगातार जारी है और कोरोना संकटकाल के कारण जहां कई धनवान शख्सियतों की नेटवर्थ में कमी आ रही है वहीं इनकी नेटवर्थ में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि संकटकाल के दौरान भी इनकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के जरिए लोगों ने जमकर खरीदारी की. हालांकि कल की अमेजन की तेजी इसलिए दिखी क्योंकि कई रेटिॆग एजेंसियों और जानकारों ने अमेजन के शेयर के लिए अच्छी रेटिॆग दी और इसके शेयर में आगे और तेजी आने की उम्मीद जताई है.


अमेजन के शेयर में आई 7.9 फीसदी की तेजी
अमेरिकी बाजार के इंडेक्स नैस्डेक में अमेजन के शेयर में 7.93 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और 234.87 डॉलर बढ़कर 3196.84 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में अमेजन का शेयर 2961.97 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.


जेफ बेजोस की संपत्ति अब 189.3 अरब डॉलर पर पहुंची
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में कल दिखी 13 अरब डॉलर की तेजी के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 189.3 अरब डॉलर पर जा पहुंची है. उनकी संपत्ति में अकेले इस साल 74 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.


कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप से ज्यादा हुई जेफ बेजोस की संपत्ति
जेफ बेजोस की नेटवर्थ को देखें तो ये अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप से ज्यादा हो चुकी है. इनमें एक्जम मोबाइल, नाइकी और मैक्डॉनल्ड्स के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों का शेयर बाजार में क्या है हाल? क्या निवेश रहेगा फायदेमंद