Amazon Employee: नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, हम सभी को अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अक्सर हम शिकायत भी करते रहते हैं कि हमें हमारी सैलरी के हिसाब से बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है. मगर, जरा सोचिए कि आप कुछ भी नहीं करें और आपको हर महीने सैलरी आती रहे. ऐसा सोचना भी मुश्किल लगता है. मगर, ऐसा ही कुछ एक अमेजन कर्मचारी के साथ हुआ है. उसका दावा है कि वह लगभग एक साल से कुछ भी नहीं कर रहा है. इसके बावजूद उसे लगातार सैलरी आ रही है. 


ब्लाइंड पर सीनियर कर्मचारी ने बताई अपनी पूरी कहानी 


अमेजन के इस सीनियर कर्मचारी ने अपनी कहानी ब्लाइंड (Blind App) पर बताई है. इस एप पर कर्मचारी अपनी पहचान बताए बिना आपस में बात कर सकते हैं. उसकी कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसने लिखा कि मैं लगभग 1.5 साल से अमेजन में काम कर रहा हूं. मुझे गूगल की छंटनी (Google Layoff) में निकाला गया था. इसके बाद मैं अमेजन आ गया. यहां इतने लंबे समय में मैंने रोज टाइम पास किया है. आज तक कोई भी अर्थपूर्ण काम मैंने नहीं किया है. 


सिर्फ मीटिंग और टाइम पास करके निकाल रहे समय 


उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इतने लंबे समय से मैं बिना कुछ किए अमेजन में काम कर रहा हूं. मैं हर हफ्ते 8 घंटे अपनी ड्यूटी करता हूं. इसमें से ज्यादातर समय मीटिंग में गुजरता है. मैं कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहा हूं. इतने लंबे समय में मैंने सिर्फ 7 समस्याएं सुलझाईं हैं. इस दौरान 1 डैशबोर्ड मैंने कंपनी को बनाकर दिया, जो कि चैटजीपीटी की मदद से सिर्फ 3 दिन में बना लिया था. हालांकि, मैंने अपनी कंपनी को बताया है कि इसे बनाने में 3 महीने लगे हैं. 


तेजी से वायरल हो रही यह पोस्ट, यूजर्स ने ड्रीम जॉब बताया 


उन्होंने कहा कि 370 हजार टीसी (लगभग 31,009,330 रुपये) सैलरी ले चुका हूं. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे पास आगे भी कोई काम नहीं है. पता नहीं ये नौकरी कितने दिन तक चलेगी. इस पोस्ट पर लगभग 30 हजार व्यूज और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेरा भाई, मेरी ड्रीम जॉब कर रहा है. दूसरे ने कमेंट किया है कि शुक्रिया आपकी वजह से मैं महसूस कर रहा हूं कि मुझे वेतन कम मिल रही है और काम मैं ज्यादा कर रहा हूं. आपसे मुझे ईर्ष्या हो रही है. आपको तो किसी बड़े पद पर काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें 


Unified Pension Scheme: आ गई UPS, जानिए NPS से कितना अलग होगा नया पेंशन सिस्टम