(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Go Stores: अमेजॉन ने लिया बड़ा फैसला, लागत कम करने के लिए 8 गो स्टोर बंद करने जा रही कंपनी
Amazon Go: अमेजॉन कंपनी अमेरिका में अपने अमेजॉन गो स्टोर को बंद करने जा रही है. अभी अमेरिका में 20 अमेजॉन गो स्टोर चल रहे हैं. जानिए इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है.
Amazon Go Stores Closing : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक अमेजॉन (Amazon) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. Amazon कंपनी अब अपनी लागत घटाने को लेकर ठोस कदम उठा रही है. अमेजॉन अमेरिका में अपने 8 गो स्टोर (Amazon Go Store) को पूरी तरह बंद करने जा रही है. कंपनी का यह फैसला लागत में कटौती के उद्देश्य से लिया है. कंपनी के बड़े अधिकारी मानते है कि सिएटल, न्यू यॉर्क शहर और सैन फ्रांसिस्को में अमेजॉन गो स्टोर को इस समय बंद कर देना ही सही है. कंपनी को इस स्टोर से अब खास आमदनी नहीं हो रही है.
18,000 कर्मचारियों की छंटनी
आईएएनएस के अनुसार, अमेज़ॉन इंक ने जनवरी 2023 में ई-रिटेल दिग्गज के 18,000 से अधिक कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी शुरू कर दी है. कंपनी के सीईओ एंडी जेसी (CEO Andy Jassy) का कहना था कि नौकरी में कटौती, कंपनी के लगभग 300,000 कॉरपोरेट कर्मचारियों में से लगभग 6 प्रतिशत, ज्यादातर ई-कॉमर्स और मानव संसाधन प्रभागों को कर्मचारी प्रभावित होंगे.
1 अप्रैल से बंद होंगे ये स्टोर
टेक दिग्गज अमेजॉन अगले महीने 1 अप्रैल को न्यू यॉर्क शहर में 2 गो स्टोर, सिएटल में 2 लोकेशन पर और सैन फ्रांसिस्को में 4 स्टोर बंद होने जा रहे हैं. अमेजॉन कंपनी का कहना है कि वह सभी प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी में अन्य भूमिकाओं को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए काम करेगी.
फ्रेश ग्रॉसरी चेन पर रोक
सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी फ्रेश ग्रॉसरी चेन (Fresh Grocery Chain) के विस्तार को अस्थायी रूप से रोकने जा रही है. जब तक कि वह एक ऐसा फॉर्मेट नहीं खोज लेती जो ग्राहकों के साथ तालमेल रखता हो. मालूम हो कि 2018 में, सिएटल में कंपनी के मुख्यालय में पहला अमेजॉन गो स्टोर आम जनता के लिए खोला गया था.
इस वजह से लिया फैसला
अमेजॉन कंपनी के प्रवक्ता जेसिका मार्टिन (Amazon Spokesperson Jessica Martin) का कहना है कि, किसी भी फिजिकल रिटेलर की तरह, हम समय-समय पर स्टोर के पोर्टफोलियो का आकलन करते हैं. और फिर जाकर कोई फैसला करते है. मार्टिन ने कहा कि, हमने सिएटल, न्यू यॉर्क शहर और सैन फ्रांसिस्को में कुछ अमेजॉन गो स्टोर बंद करने का फैसला किया है. हम अमेजॉन गो फॉर्मेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, पूरे अमेरिका में 20 से अधिक अमेजॉन गो स्टोर संचालित करते हैं.
ये भी पढ़ें- Health Insurance: आपने भी बदली है नौकरी और खत्म हो गया हेल्थ इंश्योरेंस कवर? यहां जानें नॉनस्टॉप कवरेज का फंडा